Advertisement

रक्षा खर्च पर राहुल गांधी के सवाल पर मचा हंगामा, BJP सांसदों से तीखी बहस

संसदीय समिति के अध्यक्ष जुएल ओरांव ने राहुल गांधी को बीच में टोकते हुए टी ब्रेक की याद दिलाई. ओरांव ने कहा कि आपने काफी ज़्यादा समय ले लिया है. इसी के बाद बैठक का माहौल गरम हो गया. राहुल और बीजेपी सांसदों के बीच तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई.

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी
आनंद पटेल/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • रक्षा खर्च पर राहुल गांधी के सवाल पर हंगामा
  • संसदीय समिति की बैठक में राहुल ने उठाए सवाल
  • BJP से सांसदों से हुई नोकझोंक

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच राहुल ने रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान भी यही मुद्दा उठाया. बैठक में राहुल ने केंद्र और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा तो वहां जोरदार हंगामा हो गया.

दरअसल, गुरुवार को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थायी समिति की बैठक हुई. यह बैठक आम बजट में रक्षा मंत्रालय से जुड़े प्रावधानों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में विपक्ष के दूसरे नेताओं के साथ राहुल गांधी भी शामिल हुए. सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि यहां राहुल गांधी रक्षा अधिकारियों और सैनिकों के खर्चों पर एक विस्तृत टिप्पणी करना चाहते थे. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों में तीखी बहस हो गई. राहुल के साथ कई और विपक्षी सांसद भी खड़े हो गए. 

Advertisement

बैठक के दौरान जब राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हुए समझौते का मसला भी उठाया. यहां उन्होंने अपने पहले वाले आरोपों को दोहराते हुए कहा कि चीनी सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है.

चूंकि ये बैठक रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की थी और इसमें आम बजट पर चर्चा होनी थी. लिहाज़ा समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जुएल ओरांव ने राहुल गांधी को बीच में टोकते हुए टी ब्रेक की याद दिलाई. ओरांव ने कहा कि आपने काफी ज़्यादा समय ले लिया है. इसी के बाद बैठक का माहौल गरम हो गया. राहुल और बीजेपी सांसदों के बीच तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई.

उठा राफेल का मसला 

असल में, रक्षा से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कमेटी के चेयरमैन जुएल ओरांव के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक हुई. सूत्रों के मुताबिक यह तब हुआ जब राहुल गांधी बैठक में चल रही 'डिमांड फॉर ग्रांट्स' की चर्चा के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से बातचीत में कुछ सवाल पूछने लगे. रक्षा की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी कुछ 5 मिनट बोले ही थे कि चेयरमैन ने उनको टोक दिया.

Advertisement

चेयरमैन साहब ने कहा कि उन्होंने काफी सवाल पूछ लिए हैं. वो यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी के सवालों पर प्रश्न लगाते हुए कहा कि वो काफी गैर जरूरी और मुद्दे से हटके सवाल करते हैं.

राहुल गांधी ने इस पर चेयरमैन जुएल ओरांव से पूछा कि अगर वह यह बता दें कि उनका सवाल कैसे गैर-जरूरी है तो वह तुरंत माफी मांग लेंगे. इस पर चेयरमैन ने कोई भी टिप्पणी नहीं की और उसके बाद चाय के लिए ब्रेक हो गया.

दरअसल, चेयरमैन तब उखड़ गए जब राहुल गांधी राफेल का जिक्र ले आए. उन्होंने जनरल बिपिन रावत से पूछा कि अगर वायु सेना की ज्यादा फाइटर जेट की जरूरत है तो 36 राफेल विमानों से कैसे काम चलाया जाएगा? राफेल का जिक्र आते ही बसपा सांसद दानिश अली ने भी यह प्रश्न किया कि आखिर भारतीय एजेंसी एचएएल को राफेल बनाने का काम क्यों नहीं दिया गया? 

इससे पहले भी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी और चेयरमैन के बीच वाक युद्ध छिड़ गया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने वॉकआउट किया था. अगली बैठक सदस्यों की मांग पर भारत-चीन रिश्तों को लेकर भारत की तैयारी पर संभव है. रक्षा मामलों की संसदीय समिति में कुल 31 सदस्य हैं. इनमें 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा से हैं. इस समिति पर रक्षा मंत्रालय से जुड़े मसलों पर चर्चा करने का दारोमदार है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement