Advertisement

कांग्रेस ने सदन में उठाया NCERT से संविधान की प्रस्तावना हटाने का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने NCERT की किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटाए जाने का मुद्दा उठाया. इस दौरान सदन में हंगामा भी हुआ. विपक्ष के नेता ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना समानता, न्याय को दर्शाता है.

कांग्रेस ने सदन में उठाया NCERT से संविधान की प्रस्तावना हटाने का मुद्दा. कांग्रेस ने सदन में उठाया NCERT से संविधान की प्रस्तावना हटाने का मुद्दा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने NCERT की किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटाए जाने का मुद्दा उठाया. इस दौरान सदन में हंगामा भी हुआ. विपक्ष के नेता ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना समानता, न्याय को दर्शाता है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर सभापति जगदीप धनखड़ से एनसीईआरटी की प्रस्तावना को हटाए जाने का मुद्दा उठाने की अनुमति मांगी थी. सभापति धनखड़ ने कहा कि इसमें लिखा है, हमें ऐसी जानकारी मिली है. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े हुए और कहा कि किस सोर्स से मिली है, ये मैं भी बताऊंगा. आप भी जानते हैं. इस पर सभापति ने कहा कि हमें नहीं पता, हम नहीं जानते. इस पर खड़गे ने कहा कि आप बहुत कुछ जानते हैं, बहुत हुआ तो कहते हैं कि मेरे चैंबर में आओ. इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि लेकिन आप कभी नहीं आए मेरे चैंबर में. एक काम कीजिए, इस पर चर्चा के लिए आइए मेरे चैंबर में. 

Advertisement

खड़गे ने फैसला वापस लेने को कहा

इस पर खड़गे ने कहा कि नहीं-नहीं, ये महत्वपूर्ण विषय है. इसके बाद खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने पराजय के बाद पहले तो बाबा साहब की प्रतिमा को हटाया, अब बीजेपी और संघ अपनी सांप्रदायिक विचारधारा को थोपने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया जिसे देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी. इस पर ट्रेजरी बेंच की ओर से हंगामा शुरू हो गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका. जिस पर विपक्ष के नेता ने कहा कि उनको जवाब देने दीजिए, मैं अपनी बात कहूंगा. खड़गे ने पाठ्यक्रम में बदलाव का निर्णय वापस लेने की मांग की. 

क्या बोले सभापति जगदीप धनखड़

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम सभी संविधान के प्रति समर्पित हैं. बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि समझता हूं कि कांग्रेस एक जिम्मेदार पार्टी है और जो कहती है, जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से कहती होगी. मगर आज मुझे उनकी बुद्धिमत्ता और नीयत पर बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हुआ. विपक्ष के नेता ने कहा- ऐसा देखने में आया, ऐसा सुनने में आया है, ऐसा पढ़ने में आया है. विपक्ष के नेता को ये ध्यान रखना चाहिए कि किस सोर्स से आया है. सोर्स अखबार की कतरनें नहीं होती हैं, पुस्तकें होती हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने जितना संविधान को आदर देकर चलने का तय किया है, उतना किसी सरकार ने नहीं किया है. संविधान की प्रस्तावना में किसी तरह के छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता. संविधान दिवस मनाने के लिए 2014 तक का इंतजार क्यों करना पड़ा. संविधान के ऊपर तो डाका डाला गया 1975 में, 19 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया गया. आपकी सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दो बार प्रतिबंध लगाने की कोशिश गई, मीसा के तहत लाखो लोगों को जेल में डाला गया. लेकिन संघ उतना ही मजबूत होकर निकला. बीजेपी मां भारती की सेवा के लिए पूरी ताकत से लगी है.

शिक्षा मंत्री ने भी बोला कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'आज शून्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता ने कुछ ऐसी बातें उठाईं जो तथ्यों से परे थीं। एक अखबार का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीईआरटी की छठी कक्षा की किताबों में प्रस्तावना का विषय था, अब हटा दिया गया है। मैंने सदन के अध्यक्ष की अनुमति से इस मामले को स्पष्ट किया। हाल ही में छठी कक्षा की नई पाठ्यपुस्तकें आ चुकी हैं। सभी पुस्तकों में संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, राष्ट्रगान आदि विषयों को पहले की तुलना में अधिक पुस्तकों में रखा गया है। कांग्रेस पार्टी हताशा के कारण झूठ और भ्रम फैलाने के काम पर लगे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष के नेता जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति सदन को गुमराह न करें...उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement