Advertisement

कब शुरू होगी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया, सुरजेवाला ने दिया जवाब

पिछले साल लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. अब इस बार कांग्रेस के नियमित अध्यक्ष का चुनाव होगा, जो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (File_PTI) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (File_PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • 99.9% लोग चाहते हैं राहुल गांधी ही बनें अध्यक्षः रणदीप
  • पिछले साल राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से दे दिया था इस्तीफा
  • तब से बतौर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया संभाल रही हैं जिम्मेदारी

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी के अंदर सुगबुगाहट जारी है. पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी जल्द ही नए अध्यक्ष के चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. 

कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी जल्द ही नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज, AICC के सदस्य, कांग्रेस कार्यकर्ता और सदस्य चुनेंगे कि सबसे उपयुक्त कौन है. लेकिन मेरे समेत 99.9 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को ही पार्टी का अध्यक्ष चुना जाए.

Advertisement

इससे पहले पिछले महीने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक हुई थी. मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि AICC सदस्यों और प्रतिनिधियों की अंतिम सूची को अगले एक महीने में अंतिम रूप दिया जाएगा. फिर इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव फरवरी से पहले होने की संभावना नहीं है. 

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले साल लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. अब इस बार कांग्रेस के नियमित अध्यक्ष का चुनाव होगा, जो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेगा. नए अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement