Advertisement

सुरजेवाला ने शेयर किया पूर्व कमांडर का वीडियो, मोदी-योगी पर साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नौसेना के पूर्व कमांडर राहुल बोस का वीडियो शेयर करते हुए मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • पूर्व कमांडर ने नोएडा पुलिस पर लगाए आरोप
  • फौजी का सुरजेवाला ने शेयर किया वीडियो
  • सुरजेवाला ने योगी-मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नौसेना के पूर्व कमांडर राहुल बोस का वीडियो शेयर करते हुए मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा. वीडियो के आधार पर सुरजेवाला ने कहा कि सेना के नाम पार वोट बटोरने वाली मोदी सरकार क्या सुनेगी कमांडर राहुल बोस की चीत्कार? 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'रात के 1 बजे फौजी को जेल की सलाख़ों में डालना, फ़ोन छीनना, बेइज़्ज़त करना, पत्नी को धक्के मारना, क्या सही है? और उस बेटी का क्या जिसने आत्महत्या का प्रयास किया? क्या सुन रहे हैं मोदीजी-योगीजी?' 

Advertisement

क्या है पूरा मामला
नौसेना के पूर्व कमांडर राहुल बोस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलेब्रिटी होम्स में अपने परिवार के साथ रहते हैं. आरोप है कि 10 जुलाई की रात एक बजे थाना-49 की पुलिस उन्हें थाने ले आई. आधे घंटे बाद मैंने पुलिस कमिश्नर को कॉल किया. इसके बाद मेरा मोबाइल छीन लिया गया.

पूर्व कमांडर राहुल बोस का आरोप है कि मेरी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस के दबाव में पत्नी को वापस जाना पड़ा. इसके बाद मैं पूरी रात लॉकअप में एक किनारे खड़ा रहा. सुबह 11 बजे मेरा मेडिकल कराया गया और शाम को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया. फिर मुझे जमानत मिली.

पूर्व कमांडर राहुल बोस ने कहा कि इस घटना के बाद रिटायर फौजियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला. जांच का आश्वासन मिला और जांच भी हुई. इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है, लेकिन एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अपील की.

Advertisement

पूर्व कमांडर राहुल बोस ने कहा कि नोएडा पुलिस के इस बर्ताव से मेरे परिवार पर बुरा असर पड़ा है. मेरी 17 साल की बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. यह मेरी निजी लड़ाई नहीं है, यह एक पूर्व सैनिक की लड़ाई है और आप सब सहयोग दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement