Advertisement

उत्तर प्रदेश की इन 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, सपा समेत INDIA गठबंधन के बाकी दलों को मिलीं 63 सीटें

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन का आज औपचारिक ऐलान हो गया. अब ये आधिकारिक तौर पर साफ हो गया है कि यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

अखिलेश यादव और राहुल गांधी अखिलेश यादव और राहुल गांधी
कुमार अभिषेक/समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन का बुधवार को आधिकारिक ऐलान किया गया. कांग्रेस और सपा गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत पूरे देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान का सम्मान सुरक्षित रखने के लिए देश की सभी जिम्मेदार पार्टियों ने जो तय किया था. उसी के अगले कदम के रूप में सपा और कांग्रेस यूपी में सीटों के शेयरिंग को लेकर जो 80 लोकसभा सीटें हैं उस पर दोनों दलों के अध्यक्षों के कहने पर एक कमिटी स्थापित की गई, जिसके जरिए सभी पार्टियों को साथ लाकर बीजेपी का मुकाबला और कैसे उसे हरा सकते हैं उस पर तय किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि यूपी में आपसी समन्वय से फैसला लिया गया है कि कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और गठबंधन के तहत अन्य बची हुई 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे. 

UP में इन 17 सीटों पर लड़ेंगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जिन 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल हैं.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान के स्वरूप को जो कमजोर करेगा, हम उसका डटकर मुकाबला करेंगे. लोकसभा चुनाव में कम समय है, ऐसे समय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और सपा ने मिलकर गठबंधन तय किया है और इसके जरिए देश में बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी, भ्रष्ट ताकतों को हम डटकर मुकाबला करेंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सपा सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रही है. हम मिलकर उन ताकतों का मुकाबला करेंगे, जो देश के लोकतांत्रिक स्वरूप को कमजोर कर रहे हैं. सपा और कांग्रेस ने तय किया है कि लोकसभा की 80 सीटों में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लडे़गी और बाकी 63 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. मध्य प्रदेश चुनाव में सपा ने एक सीट खजुराहो पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर एमपी में कांगेस के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी की वजह से लोकतंत्र खतरे में है, उसे बहाल करना है. हम मानते हैं कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकने में सक्षम होगा. हम लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करेंगे. अभिव्यक्ति की आजादी को बहाल करने में सक्षम होंगे. बीजेपी ने जिस तरह से शासन किया है, वह जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मिलकर देश को बचाने के लिए आपके सामने उपस्थित हैं. हम दोहराते हैं कि हमें पूरा समर्थन मिलेगा. 

एनडीए को मिलकर हराने के लिए तैयार

यूपी में कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम एनडीए को मिलकर हराने के लिए तैयार है. हम सब एक दूसरे की ताकत बनेंगे. राहुल गांधी की यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिला है, वाराणसी में राहुल गांधी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गए. सरकार के दबाव में प्रशासन ने राहुल की वह तस्वीर   जारी नहीं की, जिसमे वह गर्भगृह में थे, सीसीटीवी भी ऑफ कर दिया गया. यह सबसे बड़ी सुरक्षा की चूक है. इस तरह की जो सोच है इसे इंडिया पूरा नहीं होने देगा. 

Advertisement

कैसे पटरी पर आई बातचीत?

सूत्रों का कहना है कि अलायंस में जब सीट शेयरिंग पर बात बिगड़ते दिखी तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने बातचीत की शुरुआत की. राहुल से बात करने के बाद अखिलेश यादव से बात की. उसके बाद कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट की मांग छोड़ दी. कांग्रेस ने 2 बदलावों की मांग की. हाथरस में समाजवादी की वापसी के बजाय सीतापुर की सीट मांगी. श्रावस्ती को लेकर बुलंदशहर या मथुरा छोड़ने पर सहमति बनी. वाराणसी पर हालांकि सपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सपा से उम्मीदवार वापस लेने का अनुरोध किया है.

फिर अलायंस में आए सपा-कांग्रेस

बताते चलें कि 2017 में जब चुनाव हुए, तब यूपी की सत्ता में सपा थी और चुनाव के वक्त सपा-कांग्रेस में अलायंस हुआ था. उस समय चुनाव प्रचार में गठबंधन ने नारा दिया था- 'यूपी को ये साथ पसंद है.' तब दोनों ही दलों के नेता 'यूपी के दो लड़के' साथ आने का संदेश देते नजर आए थे. एक बार फिर दोनों ही पार्टियों के बीच अलायंस फाइनल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement