Advertisement

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच डील पर मुहर, इनसाइड स्टोरी सुनिए

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है, दोनों दलों के दिल ना-ना करते हुए कैसे मिले…और 'यूपी के लड़के' की जोड़ी लोकसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएगी, आज किसान आंदोलन में दिनभर क्या घटा? सरकार को किसानों को देने के लिए नया ऑफर क्या है और आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकारें क्यों आमने-सामने हैं, 10 करोड़ लोगों पर की गई कोविड वैक्सीन के इम्पैक्ट से जुड़ी नई स्टडी क्या कहती है, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

नितिन ठाकुर
  • ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

2017 की बात है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय सपा और कांग्रेस गठबंधन ने एक नारा दिया था ‘यूपी को ये साथ पसंद है' लेकिन रिजल्ट इससे उल्टा आया. सपा-कांग्रेस गठबंधन की बुरी हार हुई…. यूपी में एक बार फिर सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो चुका है. आज लखनऊ में दोनों दलों की जॉइंट प्रेस कॉंफ्रेस में इसका एलान हुआ. प्रेस कॉंफ्रेस में कांग्रेस से अविनाश पांडे और अजय राय शामिल हुए. वहीं सपा की तरफ से राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे. इस अलांयस में कांग्रेस के हिस्से में यूपी की 17 सीटें आयी हैं. जबकि बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

Advertisement


पिछले 6 दिनों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में है और अखिलेश यादव के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ था. दोनों पार्टियों के बीच बात बिगड़ने की ख़बरें चलनी शुरू हो गई थी.यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच ना-ना होते होते कैसे हां हुई, कांग्रेस ने ये सीटें किस आधार पर चुनी हैं और सपा और कांग्रेस गठबंधन से क्या यूपी का रिजल्ट बदल जाएगा? सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.


किसानों पर हरियाणा पंजाब से क्यों नाराज?


आज सियासी हलचल देश के सबसे बड़े सूबे की राजधानी लखनऊ में रही तो देश की राजधानी से करीब 200 किमी दूर किसान अपनी मांगों के लिए डटे हुए हैं. किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है. अब तक सरकार और किसानों के 4 मीटिंग बेनतीजा रही हैं. जिसमें अब तक अलग-अलग वजहों से दो पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत हो चुकी है. वहीं आज एक और किसान की मौत दावा हो रहा है. पॉडकास्ट रिकॉर्ड किये जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement


पंजाब के किसान आज सुबह से शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही जगहों पर किसान और पुलिस आमने-सामने हैं. खनौरी बॉर्डर पर कई राउंड आंसू गैस छोड़ी और रबर बुलेट्स भी दागी गईं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस कई बार ड्रोन से आंसू गैस छोड़ चुकी है. बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे पहने. साउंड कैनन से निपटने के लिए किसान स्पेशल इयर बड्स लेकर आए हैं. किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर को आंसू गैस का एक्सप्लोजर हुआ है, उन्हें प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाया गया है. आंदोलन के दूसरे बड़े नेता जगजीत डल्लेवाल को भी गैस की प्रॉब्लम होने की वजह से बाहर ले जाया गया है.इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत का न्योता भेजा है.आज दिन भर की क्या डेवलपमेंट्स रहीं, क्या सरकार के पास किसानों को देने के लिए कोई नया ऑफर है और किसानों आदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकार एक दूसरे से भिड़ती दिख रही है. सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.


कोविड वैक्सीन ली थी तो ज़रूर सुनिए 


 कैलेंडर में साल था 2020 का सब बढ़िया चल रहा था लेकिन चीन से निकलकर पूरी दुनिया में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस ने अपने देश में भी दस्तक दे दी. देश के मानचित्र में नीचे पड़ने वाले राज्य केरल में इसका पहला मामला समाने आया.  फिर हमारी डिक्शनरी में जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन और क्वारंटाइन जैसे शब्दों का इस्तेमाल बढ़ गया. कैलेंडर में तारीख बदली और साल आया 2021 का जब हमने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. लेकिन उसके बाद गाहे-बगाहे वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट्स की चर्चा चलने लगी. विश्व स्वास्थ संगठन यानी WHO और यूरोपीयन मीडिया एजेंसी की तरफ से की गई एक स्टडी में ऐसी ही कुछ जानकारी सामने आई है.

Advertisement


ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और डेनमार्क समेत दुनिया के 8 देशों के 99 मिलियन यानि 9 करोड़ 90 लाख लोगों पर हुए इस रिसर्च में ये पता चला कि टीकाकरण के कारण ब्लड क्लॉटिंग और हार्ट में Swelling जैसी कई साइड इफेक्ट्स सामने आए है. इस स्टडी में फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगवा चुके लोगों को शमिल किया गया था. एक्स्ट्रा ब्लड क्लॉटिंग होने के क्या कारण होते है, इससे ह्यूमन बॉडी पर क्या प्रभाव पड़ता है और इस रिपोर्ट के डिटेल में और क्या-क्या है? सुनिए 'दिन भर' की आखिरी ख़बर में.


बहनों, भाइयों मैं अमीन सायानी...


21 फ़रवरी का सूरज आवाज़ की दुनिया में एक अंधेरा लेकर आया. जाने-माने रेडियो प्रसारक अमीन सायानी का आज निधन हो गया. अपनी खनकती आवाज़ और अलहदा अंदाज़ के लिए मशहूर अमीन साहब ने 91 की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. आज तक रेडियो ने उन्हें ऐसे याद किया.


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement