Advertisement

गहलोत-पायलट की तक़रार मिटाने के लिए कांग्रेस के तीन फॉर्मूले तैयार?

राजस्थान में क्या आज गहलोत-पायलट विवाद पर पूर्णविराम लगने वाला है, मध्य प्रदेश की चुनावी सियासत में आदिवासी समाज का कितना बड़ा दख़ल है और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए इंडिया की टी-20 टीम में किन चेहरों को मिली जगह? सुनिए 'आज का दिन' में.

akd akd
कुमार केशव / Kumar Keshav
  • ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

पवार फैमिली में चल रहे पावर टसल ने महाराष्ट्र की राजनीति को सिर के बल खड़ा कर दिया. एनसीपी पर अधिकार के लिए शरद पवार और अजित पवार तमाम तरह के तिकड़म भिड़ा रहे हैं. इस बीच कल देर शाम मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक की. मीटिंग ख़त्म होने के बाद शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने मीडिया में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे पर चल रही खबरों का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि सरकार में अजित पवार और एनसीपी के शामिल होने से शिंदे गुट में कोई असुरक्षा का भाव या नाराजगी नहीं है.

Advertisement

महाराष्ट्र में ये सियासी उठापटक तो अभी लंबा चलेगा. इस बीच कांग्रेस राजस्थान की गुत्थी सुलझाने की जद्दोजहद में लगी है. आज इसी सिलसिले में राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी मीटिंग होने वाली है. पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे की सदारत में राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जो पार्टी में मचे आंतरिक घमासान को ख़त्म करने पर मंथन करेंगे. 11 बजे के आसपास शुरू हो रही बैठक में भाग लेने कौन से नेता पहुँच रहे हैं? क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत एकबार फिर एक ही छत के नीचे साथ दिखेंगे? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

-------------------------------------------
राजस्थान और मध्य प्रदेश  दोनों राज्यों में जो कॉमन है वो ये कि दोनों ही जगह निकट भविष्य में चुनाव होने वाले हैं. और इसलिए यहाँ राजनीतिक चहल-पहल भी खूब रहने वाली है. फ़िलहाल सीधी ज़िले की एक घटना ने मध्य प्रदेश की सियासत को झकझोड़ रखा है. बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के पेशाब कांड ने पार्टी को सकते में डाल दिया है. घटना का वीडियो वायरल होने पर पहले पार्टी ने आरोपी से अपना पल्ला झाड़ा, लेकिन पर्याप्त सबूत बाहर आने के बाद ताबड़तोड़ एक्शन लिए गए. एनएसए लगाकर गिरफ़्तारी हुई, फिर घर के अवैध हिस्से पर बुलडोज़र भी चला.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रौबीले बयान और ट्वीट सामने आये. कांग्रेस भी पूरी घटना को लेकर सरकार पर हमलावर रही. इस घटना के तूल पकड़ने, पूरी सरकार और प्रशासनिक अमले के हरक़त में आने के पीछे की वजह भी स्पष्ट है. एक तो पीड़ित युवक का आदिवासी होना और दूसरा आगामी चुनाव को देखते हुए इसका बड़ा मुद्दा बनना. लेकिन मध्य प्रदेश की चुनावी सियासत में आदिवासी समाज का कितना बड़ा दख़ल है और किस पार्टी का वोटर बेस आदिवासी बहुल इलाक़ों में रहा है, बीजेपी अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए और कांग्रेस सत्ता में आने के लिए इन आदिवासी वोटरों को कैसे लामबंद कर रही है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 
------------------------------------------------------
12 जुलाई से टीम इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे का आगाज़ हो रहा है. पिछले दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हुई वेस्टइंडीज़ के साथ इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है. वनडे और टेस्ट टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका था. इंडियन सीनियर मेन्स टीम के नए नवेले चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमिटी ने कल टी-20 टीम का अनाउंसमेंट कर दिया. हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान होंगे जबकि सूर्यकुमार यादव को वाईस कैप्टन बनाया गया है. चोट से उबरे संजू सैमसन की वनडे के बाद टी20 टीम में भी वापसी हुई है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे युवा चेहरों को भी पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है. वहीं उमरान मलिक और आवेश ख़ान जैसे नाम भी शामिल हैं. किन चेहरों को जगह मिली और किन्हें नहीं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 
-----------------------------------------------------

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement