Advertisement

CWC मेंबर्स के लिए नहीं होंगे चुनाव, कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे नॉमिनेट, रायपुर में स्टीयरिंग कमेटी में हुआ फैसला

अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई. सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी. सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए. 

फाइल फोटो (पीटीआई) फाइल फोटो (पीटीआई)
सुप्रिया भारद्वाज
  • रायपुर,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

कांग्रेस कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के लिए कोई चुनाव नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ही CWC मेम्बर्स की नियुक्ति करेंगे. सिर्फ दो नेताओं ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के चुनाव होने चाहिए.

दरअसल, रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आज से शुरू हो गया. इसमें संगठन, आगामी चुनाव, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) चुनाव को लेकर तमाम बड़े फैसले होने हैं. 

अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई. सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी. सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए. 

 

Advertisement

स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी।

सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए।

: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/jMOUNGguZl

— Congress (@INCIndia) February 24, 2023

 

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार

रायपुर में हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन की शुरुआत स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से हुआ. इसमें गांधी परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ. 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब इसमें गांधी परिवार का कोई भी सदस्य (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा) इस बैठक में मौजूद नहीं रहा. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान द्वारा यह एक बड़ा संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संगठन चलाने के लिए खुली छूट दी गई है.

राहुल-सोनिया आज, प्रियंका कल रायपुर पहुंचेंगी 

Advertisement

संचालन समिति की अहम बैठक में कांग्रेस के करीब 50 शीर्ष नेता शामिल हुए. वहीं कांग्रेस अधिवेशन में देशभर से पार्टी के 15,000 से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और सोनिया गांधी 24 फरवरी को रायपुर आएंगे जबकि प्रियंका गांधी 25 फरवरी को पहुंचेंगी.

खड़गे ने महात्मा गांधी का किया जिक्र

स्टीयरिंग कमेटी को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 1885 से अब तक कांग्रेस के 138 साल के इतिहास में 84 अधिवेशन हो चुके है. लेकिन ये अधिवेशन इस लिहाज से खास है कि आज से करीब 100 साल पहले 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. यह महाधिवेशन मेरे गृह राज्य कर्नाटक में बेलगांव में हुआ था. हालांकि गांधीजी एक बार ही कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. लेकिन उन्होंने छोटी सी अवधि में कांग्रेस को गरीबों, कमजोर तबकों, गांव देहात और नौजवानों से जोड़ कर एक आंदोलन बना दिया था. 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा. कुछ अधिवेशन मील के पत्थर बने. वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं. फैजपुर, बांकीपुर, हरिपुरा से लेकर तमाम जगहें लोगों को केवल इस नाते याद है क्योंकि वहां कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. 

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राहुल जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से देश भर में जिस ऊर्जा भरी और महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर जिस तरह जागरूकता फैलायी, उस जोश को हमें बनाए रखना है. 
 
खड़गे ने कहा, महाधिवेशन में  पहला विषय CWC चुनाव का है. आप सब अपनी बात खुलकर रखिए और सामूहिक तौर पर फैसला लीजिए. आप सबकी जो राय बनेगी, वो मेरी और सबकी राय होगी. उन्होंने कहा कि हमारा दूसरा विषय है कि 85वें महाधिवेशन का एजेंडा तय करना और तीसरा विषय है कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन करना. 

महाधिवेशन में 6 विषयों पर होगी चर्चा

. राजनैतिक  
2. आर्थिक  
3. अंतरराष्ट्रीय मुद्दे  
4. किसान और खेत मजदूर
5. सामाजिक न्याय  
6. युवाओं का उत्थान

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement