Advertisement

महाठग सुकेश ने अपने 'खास' को दिए गिफ्ट में भी किया फ्रॉड, फर्स्ट कॉपी निकली 2 करोड़ की घड़ी

सुकेश ने जेल बदलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. उसकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुकेश के वकील ने कहा कि तिहाड़ जेल के बाद उसे मंडोली जेल में भेज दिया गया है. वहां भी सुकेश को इसलिए सताया जा रहा है क्योंकि उसकी शिकायत पर जेल सुपरिंटेनडेंट को निलंबित किया जा चुका है. लिहाजा यहां उसकी जान को खतरा बढ़ गया है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर महाठग सुकेश चंद्रशेखर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

अरबों रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने चहेतों को दिए गिफ्ट्स में भी फ्रॉड किया है. कारण, उसने असली की बजाय फर्स्ट कॉपी घड़ी गिफ्ट की थी. बताया गया है कि जो घड़ी उसने दो करोड़ रुपये की बताकर गिफ्ट की थी, वो घड़ी मुंबई के हीरा पन्ना मार्केट से ली गई है और उसकी कीमत पचास लाख निकली है. ये बात सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई में सामने आई.

Advertisement

दरअसल, सुकेश ने जेल बदलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. उसकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुकेश के वकील ने कहा कि तिहाड़ जेल के बाद उसे मंडोली जेल में भेज दिया गया है. वहां भी सुकेश को इसलिए सताया जा रहा है क्योंकि उसकी शिकायत पर जेल सुपरिंटेनडेंट को निलंबित किया जा चुका है. लिहाजा यहां उसकी जान को खतरा बढ़ गया है. 

यह भी पढ़ें: एक BMW कार, एक मॉडल और तिहाड़ में VIP एंट्री... महाठग सुकेश पर चार्जशीट से बड़े खुलासे

वकील के कोर्ट में कहा कि सुकेश किसी भी जेल में जाने को तैयार है. उसे बंगलुरु जेल में भेज दिया जाए तो अच्छा होगा, क्योंकि वहां उसकी बीमार मां भी है. वैसे तो उसे सेल्युलर जेल भी भेजा जाय तो कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन उसके दिल्ली से बाहर की किसी भी जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए. यहां की जेलों में उसे खतरा है. वहीं सरकारी वकील ने इन आरोपों को निराधार बताया और इसे सुकेश की साजिश बताया.

Advertisement

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंडोली जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि वो हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताए कि सुकेश की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर क्या उपाय किए गए हैं? कोर्ट ने दो हफ्ते बाद सुनवाई के लिए मामले को सूचीबद्ध करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर की राजदार पिंकी ईरानी... जिसने जैकलीन फर्नांडिज को फंसाया, ऐसे किया पूरा खेल

जज बदलने की भी अपील कर चुका सुकेश

बता दें कि पिछले दिनों ही महाठग सुकेश ने दिल्ली कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपील की थी कि उसकी केस की सुनवाई दूसरे जज द्वारा की जाए. उसने आरोप लगाया था कि जो जज वर्तमान में केस की सुनवाई कर रहे हैं वो निष्पक्ष नहीं हैं और उनकी सुनवाई दूसरे जज द्वारा की जानी चाहिए. सुकेश के वकील ने दावा किया था कि दूसरे कैदियों की कुछ एप्लीकेशन को तुरंत ही पास कर दिया जाता है, लेकिन जब बात सुकेश या उसकी पत्नी की आती है, तो नियम बदल जाते हैं. यहां तक कहा गया है कि एक सुनवाई के दौरान जब उसकी पत्नी को बुलाया गया था तो जज द्वारा कुछ अनुचित बयान दिए गए. ये भी दावा हुआ कि सुनवाई के दौरान वकीलों को बाहर जाने को कह दिया गया.

Advertisement

कौन है सुकेश? 

सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. सुकेश 2007 में 17 साल की उम्र में ठगी के मामले में पहली बार जेल गया था. सुकेश ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की है. वह ठगी के मामले में उसका साथ देती रही. सुकेश ने करोड़ो रुपये की ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसके पास से कई महंगी कारें भी बरामद की थीं. सुकेश पर जेल में रहकर फोर्टिस हेल्‍थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्‍नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी की.

इसके बाद सुकेश को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था. तिहाड़ जेल में उसने अधिकारियों से सांठगांठ की और अपने ठगी के धंधे को आगे बढ़ाया. इतना ही नहीं सुकेश ने तिहाड़ में रहकर अभिनेत्री जैकलीन और नोरा से नजदीकियां भी बढ़ाईं. सुकेश ने जैकलीन और नोरा को करोड़ो रुपये के गिफ्ट्स दिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement