Advertisement

'आर्टिकल 370 पर अब कोई विचार नहीं होगा', जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर बोले मनोहर लाल खट्टर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में लगातार तीन दिनों से हंगामा हो रहा है. दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आर्टिकल 370 किसी हालत में दोबारा नहीं लौटेगा.

मनोहर लाल खट्टर (File Photo) मनोहर लाल खट्टर (File Photo)
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर का ब्यान आया है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 370 पर अब कोई विचार नहीं होगा. सिर्फ एक मांग है स्टेटहुड की जिसपर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा,'मैं बिल्कुल स्पष्ट करता हूं की आर्टिकल 370 की वापसी कभी नहीं होगी.'

बता दें कि आज यानी 8 नवंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र (Jammu Kashmir Assembly Session) के पांचवे दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया.

Advertisement

बीजेपी कर रही है प्रस्ताव का विरोध

बता दें कि सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 को लेकर लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है. आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए. सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

हंगामे पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ. सदन में इस यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े दो प्रस्तावों को लेकर हो रहा है. एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा,'5 अगस्त 2019 को जो हुआ था, वो हमें मंजूर नहीं है. वो हमारे साथ बातचीत करके नहीं किया गया था. कुछ लोग कह रहे थे कि हम वो मुद्दा भूल गए. हम धोखा देने वाले लोग नहीं हैं, फर्क ये है कि हम कानून जानने वाले लोग हैं. हम जानते हैं, कैसे चीजें एसेंबली के जरिए लाई जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement