Advertisement

'घाटी छोड़कर दिल्ली आओ...', G-20 से पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कश्मीरी मुस्लिमों को भड़काया

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने G-20 को लेकर एक ऑडियो मेसेज जारी किया है. इस ऑडियो मैसेज में पन्नू कश्मीरी मुसलमानों को भड़काते हुए कश्मीर घाटी छोड़कर दिल्ली आने और G-20 समिट के दौरान दिल्ली को ब्लॉक करने के लिए उकसा रहा है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिल्ली के युवाओं को भड़काया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिल्ली के युवाओं को भड़काया
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

भारत इस साल G-20 की मेजबानी कर रहा है. दिल्ली में 9 सितंबर से G-20 का कार्यक्रम भी होना है. इस समिट से पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के गुर्गे जिसे कि खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से भी जाना जाता है. इस पन्नू ने ISI के K-2 (कश्मीर-खालिस्तान) एजेंडा को खुद ही एक्सपोज कर दिया है. 

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने G-20 को लेकर एक ऑडियो मेसेज जारी किया है. इस ऑडियो मैसेज में पन्नू कश्मीरी मुसलमानों को भड़काते हुए कश्मीर घाटी छोड़कर दिल्ली आने और G-20 समिट के दौरान दिल्ली को ब्लॉक करने के लिए उकसा रहा है.

Advertisement

पन्नू के इशारे पर हो रहीं देशविरोधी गतिविधियां

इसी के साथ पन्नू जुम्मे की नमाज के बाद प्रगति मैदान मार्च करने के लिए भी भड़का रहा है. साथ ही पन्नू ने IGI एयरपोर्ट पर खालिस्तान का झंडा लहराने की भी धमकी दी है. इस ऑडियो मैसेज को खुफिया एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है, क्योंकि 26 अगस्त को पन्नू के इशारे पर दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान के समर्थन में और एंटी इंडिया स्लोगन भी लिखे गए थे. 

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस ने G-20 को लेकर कमर कस ली है. राजधानी में सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस मामले में पंजाब से 2 आरोपियों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार भी किया था.

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

Advertisement

राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 सम्मेलन होना है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर होगी. सुरक्षा के लिए तकरीबन 1.30 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस वर्ल्ड क्लास सम्मेलन को लेकर गृह मंत्रालय की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. 

300 बुलेटप्रुफ वाहनों किया जा रहा तैयार

हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है. लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे. इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जिन एक हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे सामान्य कर्मी नहीं हैं. इनमें वे सभी जवान शामिल हैं, जो पूर्व में वीआईपी सुरक्षा का हिस्सा रह चुके हैं. ये वो कमांडो है जो कभी न कभी एसपीजी और एनएसजी जैसी सुरक्षा यूनिटों के साथ काम कर चुके है. ये सभी जवान, विदेशी राष्ट्रध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के वीआईपी रूट्स के 'कारकेड' में चलेंगे.

Advertisement

VIP के काफिले की सुरक्षा होगी अभेद्य 

सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में स्पेशल कमांडोज को वीआईपी के काफिले से लेकर ठहरने के स्थान तक की सुरक्षा का पूरा दायित्व सौंपने की ट्रेनिंग दी गई है. होटल या बैठक स्थल से निकलने के बाद वीआईपी को गाड़ी तक कैसे पहुंचाना है. उस वक्त सुरक्षा को लेकर किस तरीके का प्रोटोकॉल होगा, उनके बारे में बताया भी पूरी विस्तृत जानकारी कमांडो को दी गई है. गाड़ी में कैसे बैठना है, कोई घटना होती है तो उस वक्त सुरक्षा का कौन सा फार्मूला इस्तेमाल करना है, खतरे का आभास हो तो विदेशी मेहमान की सुरक्षा कैसे करनी है, आदि बातें सिखाई गई हैं. बीच रास्ते पर अगर गाड़ी में अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाये तो उसके लिए प्लान B को कैसे तैयार करना है इसके साथ ही उस दौरान पहले, दूसरे व तीसरे नंबर वाले वाहन की स्थिति क्या रहेगी. कौन सी गाड़ी में विदेशी मेहमान को शिफ्ट किया जाएगा. इस दौरान राजधानी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा.

कमांडो चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात 

G20 के लिए खास ट्रेनिंग ले रहे सीआरपीएफ के स्पेशल कमांडो को लेकर सूत्रों ने बताया है कि इन्हीं खास जवानों/कमांडो पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लेकर प्रगति मैदान G-20 समिट तक मेहमानों को लाने की जिम्मेदारी रहेगी. एयरपोर्ट से बाहर निकलने, मीटिंग हॉल तक पहुंचाने फिर उन्हें होटल तक सुरक्षित लाने में क्या-क्या प्रोटोकॉल अपनाए जाते हैं. ये सब भी ग्रेटर नोएडा के सेंटर में चल रही ट्रेनिंग का हिस्सा रहा हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement