Advertisement

Lulu मॉल में लगातार भीड़, लोग बोले- हम वो जगह देखने आए जहां नमाज पढ़ी

आजतक ने ग्राउंड रिपोर्ट में जब लोगों से बात की और ये जानने की कोशिश कि आखिर लुलु मॉल में अचानक भीड़ क्यों बढ़ रही है? बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि हमें पता चला है कि यहां पर नमाज पढ़ी गई थी. हम लुलु मॉल में वो जगह देखने आए हैं...

लुलु मॉल देखने के लिए भीड़ पहुंच रही है. लुलु मॉल देखने के लिए भीड़ पहुंच रही है.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • आजतक ने लुलु मॉल में की लोगों से बात
  • मॉल को देखने पहुंच रही लगातार भीड़

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले एक सप्ताह से लुलु मॉल (Lulu Mall) चर्चा में है. शुरुआत यहां मॉल के उद्घाटन के बाद कुछ लोगों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने से हुई. बाद में दो युवकों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो वायरल कर दिया. इन दोनों घटनाओं के बाद मॉल में खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इसके अलावा, हिंदू संगठन भी मॉल के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

Advertisement

आजतक ने ग्राउंड रिपोर्ट में जब लोगों से बात की और ये जानने की कोशिश कि आखिर लुलु मॉल में अचानक भीड़ क्यों बढ़ रही है? बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि हमें पता चला है कि यहां पर नमाज पढ़ी गई थी. हम लुलु मॉल में वो जगह देखने आए हैं... आखिर वह स्थान कहां पर है. यही नहीं, कुछ लोगों का कहना था कि लुलु मॉल को लगातार हम टीवी पर देख रहे हैं. हमें बड़ी उत्सुकता थी अंदर मॉल देखने की. हम ये जानना चाहते थे कि आखिर इसके अंदर क्या हो रहा है.

हम मॉल को देखने आए हैं...

लुलु मॉल में कई मुस्लिम फैमिली भी आते देखी गईं. इनका कहना था कि लुलु मॉल देश के बाहर भी हैं. काफी अच्छा बना हुआ है. ऐसे में हम लोग इसको देखने आए हैं. हमें कंट्रोवर्सी से मतलब नहीं है.

Advertisement

हम मॉल की खासियत देखने आए...

कुछ लोगों का कहना था कि मॉल काफी अच्छा बना हुआ है. हमें कंट्रोवर्सी से मतलब नहीं है. जिस तरीके से मॉल में दिखाया जा रहा है, उसको हम देखने आए हैं कि आखिर क्या खास बात है.

हनुमान चालीसा की जानकारी करने आए हैं

कई लोगों का मानना है कि लुलु मॉल में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, नमाज की बात हो रही है. हम ये देखने आए हैं कि ये आखिर कैसा है. इसमें हनुमान चालीसा लोग पढ़ रहे हैं, इसकी जानकारी करने आए हैं. 

नमाज पढ़ने के आरोप में 4 हिरासत में

बता दें कि पुलिस ने आज 4 लोगों को हिरासत में लिया है. इन पर नमाज पढ़ने का आरोप था. इससे पहले सिक्योरिटी गार्ड ने हनुमान चालीसा पढ़ने वाले दो युवकों को पकड़ा था, जिन्हें बाद पुलिस के हवाले करने कर खबर आई थी. इन घटनाओं के बाद मॉल की सुरक्षा की बढ़ा दी गई है. मॉल के अंदर चेतावनी के बोर्ड भी लगा दिए हैं. इनमें साफ लिखा गया है कि मॉल में किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं है. पुलिस भी तैनात की गई है. मॉल की ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement