
तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने राज्य के बजट से '₹' का सिंबल हटाकर उसे 'ரூ' सिंबल से रिप्लेस कर दिया है. राज्य सरकार के इस एक्शन का भारतीय जनता पार्टी के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं. पूर्व राज्यपाल और BJP नेता तिमिसिलाई सौंदर्यराजन ने सरकार के इस फैसले की खुलकर आलोचना की है.
बीजेपी नेता ने कहा,'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अपना नाम बदलकर तमिल नाम रखना चाहिए. अपनी सरकार की सभी विफलताओं को छिपाने के लिए यह नाटक जारी है. कितने साल उन्होंने तमिलनाडु पर शासन किया. अब क्यों? डीएमके हमेशा अलगाववाद की बात करती है और राष्ट्र विरोधी मानसिकता के साथ वे राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ हैं.'
आप इतने मूर्ख कैसे हो सकती हैं: अन्नामलाई
तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने भी राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ बयान दिया है. अन्नामलाई ने कहा,'2025-26 के लिए डीएमके सरकार का राज्य बजट एक तमिल द्वारा डिजाइन किए गए रुपये के प्रतीक को बदल देता है, जिसे पूरे भारत ने अपनाया और हमारी मुद्रा में शामिल किया. प्रतीक को डिजाइन करने वाले थिरु उदय कुमार डीएमके के एक पूर्व विधायक के बेटे हैं. आप कितने मूर्ख हो सकते हैं.'
पहली बार किसी राज्य ने किया बदलाव
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब आज (13 मार्च) तमिलनाडु की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए रुपए के '₹' सिंबल को ही बदल दिया. दरअसल, देशभर में ₹ के सिंबल का इस्तेमाल राज्यों के बजट में किया जाता है. लेकिन तमिलनाडु की सरकार ने इसे ரூ सिंबल से रिप्लेस कर दिया है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि ₹ के सिंबल को जिस ரூ सिंबल से रिप्लेस किया गया है, वह तमिल लिपि का अक्षर 'रु' है. यहां खास बात यह है कि पहली बार किसी राज्य ने ₹ के सिंबल में बदलाव किया है.