Advertisement

सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी पर कविता से विवाद, कांग्रेस बोली- ये देश का अपमान

इस मामले में गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता निदत बारोट ने कहा है कि देवकृष्ण व्यास ने अपने कविता पाठ में बापू के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे ना सिर्फ गुजरात का, बल्कि देश का अपमान हुआ है. बारोट ने मांग की है कि देवकृष्ण व्यास के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज होना चाहिए.

राजकोट में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कविता पाठ का आयोजन किया गया था. (फाइल फोटो) राजकोट में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कविता पाठ का आयोजन किया गया था. (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में गांधी कविता को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखंड काव्य महांकुभ का आयोजन किया गया था, जिसमें 75 कवियों ने लगातार 24 घंटे तक कविता पाठ किया था. इस महाकुभं में मध्य प्रदेश के कवि देवकृष्ण व्यास ने एक कविता सुनाई. इस कविता के बाद ही विवाद बढ़ गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कविता में महात्मा गांधी के बारे में कुछ विवादास्पद शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

इस मामले में गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता निदत बारोट ने कहा है कि देवकृष्ण व्यास ने अपने कविता पाठ में बापू के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे ना सिर्फ गुजरात का, बल्कि देश का अपमान हुआ है. बारोट ने मांग की है कि देवकृष्ण व्यास के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज होना चाहिए.

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश भिमानी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सौराष्ट्र महाकुंभ काव्य का आयोजन किया गया था. अगर अपमानजनक शब्दों की बात है तो गुजराती विषय के अध्यक्ष से पूछताछ की जाएंगी. पूछताछ के बाद ही इस मामले में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे. अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement