Advertisement

Corona Cases in India Live: देश में कोरोना विस्फोट, 4 राज्यों के इन टॉप 5 जिलों में सबसे ज्यादा केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 मार्च 2021, 5:51 PM IST

Corona 2nd wave Latest Updates: देश के मार्च के महीने में कोरोना विस्फोट का दूसरा दौर रफ्तार पकड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस सामने आए हैं, जबकि 197 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. एक दिन में महाराष्ट्र में 27 हजार 126 नए केस सामने आए हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना (Corona) मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 32 घंटे का फुल लॉकडाउन होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

हाइलाइट्स

  • भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेज
  • कई राज्यों के शहरों में 31 मार्च तक स्कूल बंद
  • कोरोना के कारण कई राज्यों में फिर पाबंदियां
  • नागपुर में 31 मार्च तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
5:51 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus test: राजस्थान में बाहर से आने वालों के लिए अनिवार्य किया कोरोना टेस्ट

Posted by :- Ayushi Tyagi

राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि  25 मार्च से राज्य में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. सभी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू होगा. 

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan update: राज्य के आठ शहरों में लगेगा नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Ayushi Tyagi

बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. सरकार ने राज्य के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का लिया निर्णय. राज्य के शहरी क्षेत्रों में रात 10:00  बजे के बाद बाजार नहीं खुलेंगे.
 

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

UP Corona: राज्य में कोरोना के 400 से अधिक नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले 400 के पार पहुंच चुके हैं. यूपी में कुल 442 नए मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों में से लखनऊ में 115 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र के पांच जिलो में हजारों की संख्या में आ रहे नए केस

Posted by :- Ayushi Tyagi

महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है. यहां लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले पुणे (38,803), नागपुर (28,423), मुंबई (20,019), ठाणे (18,088) और नासिक (13,223) में आए हैं.

Advertisement
3:37 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu Coronavirus Update: चेन्नई में कोरोना के 2,750 मामले दर्ज

Posted by :- Ayushi Tyagi

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों में सबसे अधिक योग्दान देने वाले जिले, चेन्नई, कोयंबटूर, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर और तंजावुर है.

3:30 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Coronavirus Cases: इन पांच जिलों में कोरोना के सबसे अधिक केस दर्ज

Posted by :- Ayushi Tyagi

पंजाब में फिलहाल कोरोना वायरस के 16,988 एक्टिव मामले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस जालंधर, पटियाला, होशियारपुर, लुधियाना, एसएएस नगर में दर्ज किए गए हैं. इन सब में सबसे ऊपर जालंधर है, यहां कोरोना के 2,500 मामले आए हैं. 

3:25 PM (3 वर्ष पहले)

Madhya pradesh corona update: इंदौर, उज्जैन समेत इन शहरों में कोरोना का कहर जारी

Posted by :- Ayushi Tyagi

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार आ रहा है. यहां पांच शहरों में कोरोना का कहर सबसे अधिक है. इंदौर में 2066, भोपाल में 1,747, जबलपुर में 476, उज्जैन में 282 और ग्वालियर में 250 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 

3:16 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Posted by :- Ayushi Tyagi

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 20 मार्च को उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona Cases : सिर्फ मार्च में बढ़े 2000 से ज्यादा एक्टिव मरीज

Posted by :- Ayushi Tyagi

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मार्च में अब तक कोरोना के 2000 से ज़्यादा एक्टिव मरीज आ गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज हो रही है. हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में 24 घंटे के अंदर एक्टिव कोरोना मरीज़ो की संख्या 200 से अधिक दर्ज हुई है.

Advertisement
10:03 AM (3 वर्ष पहले)

Corona New Cases:24 घंटे में 43,846 नए केस, 197 मरीजों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस सामने आए हैं. जबकि 197 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 22,956  कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना के आंकड़ें..

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,15,99,130
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,11,30,288
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा-1,59,755
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 3,09,087 
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 4,46,03,841
9:19 AM (3 वर्ष पहले)

COVID-19 Cases: भोपाल में आज लॉकडाउन, सड़कों पर सन्नाटा

Posted by :- Sana Zaidi
9:17 AM (3 वर्ष पहले)

2 और भारतीय शूटर कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

Statewise Corona Data:बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ

Posted by :- Sana Zaidi

एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने देश को डरा दिया है. दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ रोजाना बढ़ता जा रहा है. एक दिन में राजधानी में शनिवार को  813 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, यूपी में 441, पंजाब में 2578, गुजरात में 1565 और केरल में 2078 नए मामले सामने आए हैं.
 

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Guidelines: राज्यों ने जारी किए दिशा-निर्देश

Posted by :- Sana Zaidi

मुंबई में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किए जाएंगे. जबकि बिहार में स्कूल खुले रखने का फैसला किया गया है. वहीं, सख्ती से नियमों का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है. गुजरात सरकार ने भी साफ किया है कि अभी राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
8:32 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus In Delhi: संक्रमण की रफ्तार तेज, 800 से अधिक नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 813 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 716 केस आए थे जबकि गुरुवार को 607 और बुधवार को 536 मामले सामने आए थे.
 

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

Mizoram Corona Updates: कुल 15 एक्टिव केस

Posted by :- Sana Zaidi
8:14 AM (3 वर्ष पहले)

Madhya Pradesh Corona: मध्य प्रदेश के 3 शहरों में लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 32 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है. जो शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ और सोमवार सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी. भोपाल में बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

8:12 AM (3 वर्ष पहले)

Lockdown News: नागपुर में 31 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नागपुर में 31 मार्च तक सभी तरह की पाबंदियां लागू रहेंगी. सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. दुकानें सिर्फ 4 बजे तक खुलेंगी. जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी, लेकिन बाकी बाजार बंद रहेंगे.

Advertisement
8:12 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में 24 घंटे में शनिवार को कोरोना के 27,126 नए केस दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. फिलहाल, राज्य में कुल 1,91,006 केस एक्टि‍व हैं. वहीं, मुंबई में शनिवार को 2982 नए केस दर्ज हुए और 7 लोगों की जान गई है.