Advertisement

Corona: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,178 केस, सक्रिय मामलों की संख्या 65 हजार पार 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,178 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 65,683 हो गई है. इस दौरान कोरोना की संक्रमण दर नौ फीसदी से ज्यादा रिकॉर्ड की गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,178 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 65,683 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 9.16 फीसदी दर्ज की गई. इसके अलावा 16 संक्रमितों की मौत हुई है. 

देशभर में इस दौरान कोरोना के 78,342 टेस्ट किए गए, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 9.16 रिकॉर्ड की गई. इससे पहले रविवार को कोरोना के 10,112 मामले सामने आए थे और 9,833 संक्रमित ठीक हुए थे. रविवार को देशभर में 67,806 कोरोना के एक्टिव केस थे यानी एक्टिव केस में देशभर में कमी आई है. वहीं शनिवार को कोविड के 12,193 केस दर्ज किए गए थे. 

Advertisement

इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 5,31,345 हो गया है. कोरोना से दिल्ली-महाराष्ट्र में दो-दो मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ मौतें भी जोड़ी हैं, जिन्हें किसी कारणवश शामिल नहीं किया जा सका था. कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,43,01,865 हो गई है. 

क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट? 

मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों की उछाल की वजह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.16 है. हालांकि, अब इस सब-वैरिएंट में म्यूटेशन हो गया है और एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 बना लिया है.  

कोरोना के वैरिएंट पर नजर रखने वाले कंसोर्शियम INSACOG ने बताया कि देशभर में अब तक XBB.1.16.1 के 436 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और हरियाणा समेत 18 राज्यों में सामने आए हैं.  

Advertisement

XBB.1.16 वैरिएंट इस साल जनवरी में सामने आया था जब दो सैम्पल में इसकी पुष्टि हुई थी. INSACOG के मुताबिक, 24 राज्यों में XBB.1.16 वैरिएंट के 2,735 मामले सामने आ चुके हैं. 

क्या है XBB.1.16.1?  

हर वायरस म्यूटेट होता है. म्यूटेशन के कारण ही इसके नए-नए वैरिएंट सामने आते हैं. अभी भारत में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है. XBB.1.16.1 सब-वैरिएंट XBB.1.16 का ही म्यूटेटेड वर्जन है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement