Advertisement

24 घंटे में देशभर में आए कोरोना के 1,660 नए मामले, 98.75% हुआ रिकवरी रेट

तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखकर अब लोगों में भी राहत है. 24 घंटे में देशभर में कोरोना 1,660 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में इस समय कोरोना वायरस का सक्रिय केसलोड 16,741 पर है.

CORONA CORONA
स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • खत्म हो रही कोरोना की तीसरी लहर
  • 98.75% हुआ कोरोना का रिकवरी रेट

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना 1,660 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में इस समय कोरोना वायरस का सक्रिय केसलोड 16,741 पर है. ये कुल मामलों को 0.04 प्रतिशत है. वहीं वायरस से रिकवरी दर की बात करें तो ये अभी 98.75% है. पिछले 24 घंटों में 2,349 लोगों के ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4.24 करोड़ हो गई है.

Advertisement

वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 182.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. फिलहाल कोरोना का दैनिक सकारात्मकता दर 0.25% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.29% पर बना हुआ है. अब तक 78.63 करोड़ लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 6,58,489 टेस्ट किए गए.

गौरतलब है कि कोविड (COVID-19) की तीसरी लहर लगभग खात्मे की ओर है. तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखकर अब लोगों में भी राहत है. लेकिन ऐसा नहीं कोरोना का खतरा टला हो. IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी दी है कि कोरोना की चौथी लहर, जून के मध्य या आखिर तक आ सकती है.

ये चेतावनी IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद दी है. शोध में एक सांख्यिकीय मॉडल का इस्तेमाल किया गया और उसके नतीजों से पता चलता है कि अगली लहर लगभग चार महीने तक रहेगी. इस शोध के मुताबिक, जो डेटा निकलकर सामने आया है, वो इस तरफ इशारा करता है कि भारत में कोविड-19 की चौथी लहर, शुरुआती डेटा की उपलब्ध तारीख से 936 दिनों के बाद आएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement