Advertisement

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना टेस्टिंग घटी, संक्रमण बढ़ा, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस, 3876 मौतें

Corona Crisis In India: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना टेस्टिंग की संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रहा है.

Corona Crisis In India, Covid-19 Cases In India Updates Corona Crisis In India, Covid-19 Cases In India Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 329,942 मामले सामने आए हैं. वहीं 3,876 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना टेस्टिंग की संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. यानी पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

Advertisement

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

टेस्टिंग घटी, संक्रमण दर बढ़ी, आंकड़ों के मुताबिक.....
- 28 अप्रैल को देश में कोरोना के 20.68 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 18.7% रही.
- 30 अप्रैल को 21.5 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 18.2% रही.
- 2 मई को 17.61 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 21.2% रही.
- 4 मई को 17.35 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 22.0% रही.
- 6 मई को 17.44 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 22.4% रही.
- 8 मई को 14.66 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 26.7% रही.
- 9 मई को 14.74 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 24.85% रही.

Advertisement

कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पछाड़ा
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए. कर्नाटक में कोरोना के 39,305 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना के चलते 596 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस राजधानी बेंगलुरू में आ रहे हैं, जहां 16,747 संक्रमित मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, जो 24 मई की सुबह 6 बजे तक चलेगा.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटे में बड़ी गिरावट हुई है. प्रदेश में कोरोना के 37,236 नए केस आए और 549 मरीजों की मौत हुई. बड़ी और राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक दिन में 61 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 87 फीसदी के करीब पहुंच गई है. प्रदेश में फिलहाल 5.90 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद खराब
महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में भले ही कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात अब भी बेहद खराब है. प्रदेश में सबसे बुरा हाल पूर्वी विदर्भ इलाके का है, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बेहद चिंताजनक बना हुआ है. टेस्टिंग के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भंडारा में पॉजिटिविटी रेट 82 फीसदी के करीब है, वहीं चंद्रपुर में 70 फीसदी के करीब है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में टेक्टिंग बेहद कम हुई है, इसलिए यहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा दिख रहा है.  

Advertisement

दिल्ली में भी कोरोना के केस कुछ कम हुए हैं. राजधानी में कोरोना के 12,651 नए आए और 319 लोगों की जान गई. राहत की बात ये भी है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है और अब ये घटकर 19 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

यूपी के मामलों में गिरावट
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. प्रदेश में एक दिन में 21,331 कोरोना केस आए जबकि 278 लोगों की मौत हुई. राजधानी लखनऊ में 1274 केस आए. हालांकि चिंता की बात ये है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. मेरठ में कोरोना के सबसे ज्यादा 2269 मामले आए. प्रदेश में 24 घंटे में 29,709 लोग ठीक हुए हैं.

बिहार में 10,174 नए मामले
बिहार में कोरोना संक्रमण के 10,174 नए मामले आए हैं. जबकि कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1.05 लाख से अधिक हैं. प्रदेश में अब तक करीब पांच लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 82 फीसदी के करीब है.

राजस्थान में 160 मौतें
राजस्थान में कोरोना के 16487 मामले आए हैं और 160 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा 61 लोगों की मौत राजधानी जयपुर में हुई. राजस्थान में कोरोना के मामले में गिरावट की वजह लॉकडाउन को माना जा रहा है. हालांकि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है. ग्रामीण इलाकों में जांच की कम सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एंटीजेन टेस्ट से कोरोना का जांच की इजाजत दे दी है. 

Advertisement

केरल में 27,487 नए केस
केरल में कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई है. प्रदेश में कोरोना के 27,487 नए केस आए और 65 लोगों की जान गई. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग की है. चिट्ठी में पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में 15 मई तक कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख तक पहुंच सकते हैं, ऐसे हाल में प्रदेश को 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी.

गुजरात में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा
गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के 11,592 नए केस आए, जबकि 14,931 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना से 117 लोगों की जान गई. गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद से आ रहे हैं, जहां 3194 नए मरीज मिले. जबकि सूरत में 823 नए केस आए. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 1.36 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 3614 नए मामले आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 56 संक्रमितों की मौत हुई. इस बीच जम्मू कश्मीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पाबंदियों को और भी सख्त कर दिया गया है. 

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है. प्रदेश में कोरोना के 5541 नए केस आए, जबकि कोरोना के चलते 168 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी देहरादून में आ रहे हैं, जहां 1857 नए मरीज मिले. इस बीच आज से 18 मई तक प्रदेश में सख्त लॉकड़ाउन लगाया गया है. इस दौरान शॉपिंग मॉल से लेकर शराब की दुकान तक सभी बंद रहेंगे. खाने पीने की दुकानें सिर्फ एक बजे तक ही खुलेंगी. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन जारी रहेगा. वैक्सीनेशन के लिए जाने वालों को रजिस्ट्रेशन या मैसेज दिखाने पर प्राइवेट गाड़ी, टैक्सी, ऑटो रिक्शा में जाने की छूट होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement