Advertisement

देश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई का काम शुरू, तेज डिलीवरी के लिए कई मंत्रालय एक्टिव

स्वास्थ्य मंत्रालय के पास प्रत्येक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई के लिए डिटेल योजना है. लेकिन अभी इन्हें ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में जा रहे हैं. मुंबई के अलावा, जर्मनी से एक खेप भी गुरुवार को दिल्ली में लैंड हुई.

ऑक्सीजन कांसंट्रेटर की सप्लाई का प्लान तैयार ऑक्सीजन कांसंट्रेटर की सप्लाई का प्लान तैयार
राहुल श्रीवास्तव/गीता मोहन/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सप्लाई का प्लान तैयार
  • सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

ऑक्सीजन संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) खरीदने की मंजूरी दी. जिसके बाद सोमवार-मंगलवार को आए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप का वितरण शुरू हो गया है. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण के लिए सरकार की उच्च-स्तरीय इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप है, जो इसकी पूरी प्रकिया की निगरानी करती है.

Advertisement

इसके पीछे उद्देश्य विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को तुरंत भेजना है. इस बारे में एक नोडल मंत्रालय, स्वास्थ्य, वाणिज्य, आंतरिक व्यापार, परिवहन मंत्रालय के साथ साथ एमएचए के साथ समन्वय कर रहा है. 

विदेश से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप आने के बाद, इसकी सूचना अधिकार प्राप्त समिति- 11 को दी जाती है, जिसमें 10 सदस्य होते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की सलाह से सामग्री वितरित की जाती है और सड़क और परिवहन मंत्रालय को इन सामग्रियों की आपूर्ति का काम सौंपा गया है. जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द विभिन्न स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा. 

बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के पास प्रत्येक खेप के लिए योजना है. लेकिन अभी ये ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में जा रहे हैं. मुंबई आने के अलावा, जर्मनी की एक खेप भी गुरुवार को दिल्ली में लैंड हुई. अपोलो अस्पताल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उन्हें गुरुवार को जर्मनी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की एक खेप मिली है. 

Advertisement

बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो हवा को अपने भीतर लेकर उसमें से अन्य गैसों को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घरेलू ऑक्सीजन प्लांट भी कहा जा सकता है. घर पर रहकर इलाज करा रहा है लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 

दरअसल, आक्सीजन के लिए जहां एक तरफ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन का इंतजाम हो रहा हैं तो वहीं सरकार दूसरे देशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम कर रही है. सबसे बड़ा ऑर्डर एक चीनी कंपनी को गया है जो 18000 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर भेजेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement