Advertisement

Corona in India: देश में कोरोना विस्फोट, 2 लाख के पार नए केस, 24 घंटे में 1038 मरीजों की गई जान

भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. कोरोना के पॉजिटिव मामले (Positive Cases) बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में गिरावट आई है.

Coronavirus, covid-19 New Cases In India Latest Updates today 15 April Coronavirus, covid-19 New Cases In India Latest Updates today 15 April
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • भारत में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के नए केस 2 लाख के पार
  • पॉजिटिव रेट बढ़ने के मुकाबले रिकवरी रेट गिरा

Coronavirus in India Latest Updates: कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है. भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. देश में कोरोना के नए केस (Positive Case) रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. वहीं, एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,123 हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले (Positive Cases) बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में गिरावट दर्ज की जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार (15 अप्रैल 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़ें....

  • पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस: 2,00,739
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1,038
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए:  93,528
  • भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा-  1,40,74,564
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,73,123
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,24,29,564 
  • भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या- 14,71,877
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 11,44,93,238

कोरोना कालः सदी की सबसे दर्दनाक दूरियां, असहाय मौतें और अधूरी अंतिम यात्राएं
 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब 2 लाख के पार पहुंचे आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं.

इन राज्यों में सबसे अधिक नए केस 

  • महाराष्ट्र- 58,952 
  • उत्तर प्रदेश- 20,510 
  • दिल्ली- 17,282 केस
  • छत्तीसगढ़- 14,250
  • मध्य प्रदेश- 9,720
  • गुजरात- 7,410
  • बिहार- 4786 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 82 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement