Corona Case Update: कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही, एक्टिव केस 86% घटे, रिकवरी रेट बढ़ा- स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona India Update: कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. सरकार ने राहतभरी जानकारी देते हुए कहा है कि पीक से अब एक्टिव मामलों में 86 फीसदी की गिरावट है. वहीं, रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है.

Advertisement
कोरोना वायरस कोरोना वायरस

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • कोरोना मामलों में लगातार आ रही गिरावट
  • पीक से एक्टिव केस में अब 86 फीसदी की कमी
  • 79 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स ने दो डोज ले ली है

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus India Update) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. अप्रैल-मई महीने में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) मंद पड़ती जा रही है. सरकार ने राहतभरी जानकारी देते हुए कहा है कि पीक से अब एक्टिव मामलों में 86 फीसदी की गिरावट है. इसके साथ ही, रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ''क्लीनिकल मैनेजमेंट पर लगातार फोकस की वजह से रिकवरी रेट जोकि 3 मई को 81.1 फीसदी था, वह अब बढ़कर 97 फीसदी के पास पहुंच गया है.  पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के मामलों में अब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. औसतन अब रोजाना 46 हजार नए मामले देश में सामने आ रहे हैं.''

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स में 79 फीसदी ने दो डोज ले ली है. 18.44 आयु वर्ग वालों में 15.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स में अब तक 90.9 फीसदी को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 90.3 फीसदी को दोनों डोजेज दी जा चुकी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना से अब तक 4 लाख से ज्यादा मौतें, अमेरिका, ब्राजील के बाद बना तीसरा देश

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कितने केस?

बता दें कि देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 46,617 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई है. मरीजों के रिकवर होने की दर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है. अभी तक 34 करोड़ कोरोना डोजेज दी जा चुकी हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 853 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई. अब तक 4,00,312 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement