Advertisement

Coronavirus in India: कोरोना की लहर बेकाबू-देश में सवा लाख नए मरीज, जानिए किस राज्य में क्या हैं हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,26,789 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी (Covid-19) की चपेट में आकर 685 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की तेज रफ्तार के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है.

Covid-19, Coronavirus in India Latest Updates today 8 April 2021 Covid-19, Coronavirus in India Latest Updates today 8 April 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,26,789 नए केस
  • देश में बीते 24 घंटे में 685 कोरोना मरीजों की गई जान
  • भारत में अभी कोरोना के 9,10,319 एक्टिव केस

Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना मामलों में प्रतिदिन उछाल नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि 685 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की तेज रफ्तार के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है. जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,26,789 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 685 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान 59,258 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा...

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,29,28,574
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,18,51,393
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 1,66,862
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 9,10,319 
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 9,01,98,673

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. हालांकि, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है. जो अब 91.67 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है.

Advertisement


इन 10 राज्यों में पिछले 24 घंटे में  सबसे अधिक मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले कुल लोगों में 87.59% 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश शामिल है.


इन 12 राज्यों/UTs में पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. इसमें असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल है. 

Vaccination Update: टीकाकरण की स्थिति
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement