Advertisement

कोरोना वैक्सीन पर आज हो सकता है बड़ा ऐलान, कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिल चुका है ग्रीन सिग्नल

एक्सपर्ट कमेटी ने DCGI के पास भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' वैक्सीन को अनुमति देने की सिफारिश की है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकता है.

ट्रायल के दौरान Covaxine की डोज देते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई) ट्रायल के दौरान Covaxine की डोज देते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • वैक्सीन पर आज हो सकता है बड़ा ऐलान
  • DCGI ने 11 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • दो वैक्सीन को मिल चुका है ग्रीन सिग्नल

कोरोना महामारी से निपटने के लिए इसकी वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से हो रहा था. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि कोरोना वैक्सीन के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. अब फाइनल मंजूरी के लिए सबकी निगाहें ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) पर टिकी हैं. ऐसे में DCGI रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकता है. बता दें कि अब तक दो वैक्सीन ('कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन') को एक्सपर्ट कमेटी द्वारा इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. 

Advertisement

DCGI करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दरअसल, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने DCGI के पास भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश की है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि DCGI भी इन दोनों वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे देगा. आज सुबह 11 बजे DCGI इस बारे में देश के लोगों को जानकारी देने वाला है. 

भारत को मिल सकती हैं 2 वैक्सीन 

मालूम हो कि एक जनवरी को एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज की मंजूरी दी थी. वहीं दूसरे दिन यानी कि दो जनवरी को स्वदेशी भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को भी इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज की मंजूरी दे दी गई. ऐसे में भारत को कोरोना के खिलाफ दो वैक्सीन मिलने की पूरी संभावना है. बस DCGI की फाइनल मंजूरी का इंतजार है.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) जब किसी दवा या ड्रग को अनुमति देता है, तभी कंपनी को इसके इस्तेमाल की इजाजत होती है. फिलहाल, DCGI से इन दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद भारत में भी जल्द ही कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. हालांकि, देश में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन के रिजल्ट काफी सकारात्मक रहे. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक समीक्षा बैठक भी की थी. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement