Advertisement

'शराब छूट जाएगी' इसलिए वैक्सीन ना लेने की कसम, पेड़ पर चढ़ गया युवक

युवक पर उसकी शराब का नशा ऐसा हावी है कि वो वैक्सीन नहीं लेने के लिए पेड़ पर भी चढ़ गया. बताया जा रहा है कि पहले भी कई मौकों पर ये युवक ऐसे ही पेड़ पर चढ़ा है.

वैक्सीन ना लेने की कसम, पेड़ पर चढ़ गया युवक वैक्सीन ना लेने की कसम, पेड़ पर चढ़ गया युवक
अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • युवक ने खाई वैक्सीन ना लगवाने की कसम
  • शराब से दूर होने का डर, वैक्सीन लगवाने से इनकार

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना गया है. इस वैक्सीन के दम पर ही महामारी को हराने की तैयारी की जा रही है. लेकिन पुडुचेरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर युवक ने वैक्सीन लेने से ही मना कर दिया है. उसका कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद वो कुछ दिन तक शराब नहीं पी पाएगा, उसकी शराब छूट जाएगी, ऐसे में वो ये रिस्क नहीं लेने वाला.

Advertisement

शराब के लिए वैक्सीन ना लेने की कसम

युवक पर उसकी शराब का नशा ऐसा हावी है कि वो वैक्सीन नहीं लेने के लिए पेड़ पर भी चढ़ गया. बताया जा रहा है कि पहले भी कई मौकों पर ये युवक ऐसे ही पेड़ पर चढ़ा है. जब-जब वैक्सीन लगाने वाले अधिकारी उसके पास आए हैं, उसने ऐसे ही  उन्हें परेशान किया है. वो तब तक नीचे नहीं उतरता जब तक वो अधिकारी वहां से नहीं चले जाते. इस युवक का नाम Muthuvel बताया गया है जिसकी उम्र 39 साल है.

अधिकारी परेशान, पहले भी हुआ नाटक

जानकारी के लिए बता दें कि पुडुचेरी में सभी को घर-घर जा वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसने भी अभी तक टीका नहीं लगवाया है, सरकार अब खुद उनके घर पर जा उन्हें टीका लगा रही है. ऐसे में कम समय में सभी को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच देने की तैयारी है. लेकिन Muthuvel जैसे कई युवकों की वजह से प्रशासन की चुनौती कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. टीका नहीं लेने के लिए जो बहाने बनाए जा रहे हैं, जैसी हरकतें की जा रही हैं, उससे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी परेशान हो गए हैं.

Advertisement

वैसे इस लापरवाही के बीच पुडुचेरी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अपनी दस्तक दे दी है. इस समय वहां पर दो संक्रमित मरीज मिल गए हैं. ऐसे में नए साल के जश्न पर भी कई पाबंदियां लगी हुई हैं और प्रशासन भी ज्यादा अलर्ट दिखाई पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement