अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण सभी पब्लिक और प्राइवेट जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन इत्यादि को कल से बंद रखने का फैसला किया गया है.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा, कोरोना की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने देश के सारे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और उसमें प्रेजेंटेशन भी हुआ कि पहले क्या स्थिति है और खास करके जिन राज्यों में पहले की तुलना में कोरोना बढ़ रहा है उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जो भी कहना था उन्होंने कहा है लेकिन आप जानते हैं कि हम लोग इसके लिए पहले से ही सचेत हैं अभी तो बिहार की स्थिति वैसी नहीं लेकिन प्रतिदिन हम लोग इस बात को लेकर सजग रहते हैं और आप जानते हैं कहीं से भी कोई बाहर से आते हैं उसको देखना बहुत जरूरी है. देखा गया कि जो लोग बाहर से आए उनकी जब जांच की गई उनमें से कई लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. मैं एक या दो दिनों बाद जिला अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाला हूं और आज भी बातचीत हुई है कि क्या-क्या करना है और जो आप जानते हैं कि टेस्ट का काम बहुत हो रहा था. कोरोना की संख्या घट गई जो मैंने बीच में ही कहा कि इसको फिर से बढ़ाना है और जांच का दायरा 70000 तक बढ़ाना है और RTPCR से जांच ज्यादा हो, इसके लिए बात कर ली है.
वहीं सूरत में आज से नाइट कर्फ्यू का पालन शुरू करने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग कर शहर के अलग-अलग इलाके बंद करा दिए. लोग नाइट कर्फ्यू का सही से पालन करें, इस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं इंदौर शहर में पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी, एसडीएम और थानाा प्रभारी निकले हैं. कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. पहले ही दिन से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सख्ती दिख रही है.
गुजरात में एक बार फिर लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. लोग बेफिक्र होकर बाहर निकल रहे हैं और वो भी बिना मास्क के. गुजरात सरकार ने मास्क को अनिवार्य किया हुआ है. मास्क ना पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वैसे में अगर पिछले एक साल की बात की जाए तो गुजरात में अब तक सरकार ने 114 करोड़ 12 लाख 79 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. गुजरात विधानसभा में आज सरकार ने अलग-अलग शहरों के जुर्माना वसूलने के आंकड़े दिए हैं.
-अहमदाबाद में 504828 लोगों से 30 करोड़, 7 लाख 32 हजार 840 रुपये वसूले गए.
-सूरत में 237116 लोगों के पास से 11 करोड़ 88 लाख 02 हजार 100 रुपये वसूले गए हैं.
-खेड़ा में 151077 लोगों के पास से 8 करोड़ 78 लाख 59 हजार 600 रुपए वसूले गए हैं.
-वडोदरा में 137978 लोगों के पास से 9 करोड़ 66 लाख 33 हजार रुपए वसूले गए हैं.
-जबकि डांग जैसे आदिवासी जिले में भी 3870 लोगों से 23 लाख 48 हजार वसूल किए गए हैं.
महाराष्ट्र कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेल रहा है. आज राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,179 लोग पॉजिटिव पाए गए और 84 लोगों की मौत हो गई. आज 9,138 मरीजों को छुट्टी दी गई. राज्य में रिकवरी रेट 91.26 प्रतिशत है. फिलहाल 6,71,620 लोग होम क्वारनटीन में हैं. 6,738 लोग इंस्टिट्यूशन क्वारनटीन में हैं. राज्य में 1,52,760 एक्टिव केस हैं.
कुल केस- 1122
अहमदाबाद- 264
सूरत - 315
वडोदरा- 97
राजकोट- 88
दिल्ली में कोरोना के कारण हालात अब बिगड़ने लगे हैं. पिछले 24 घण्टे में 536 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. आज यानी बुधवार को 1 जनवरी के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 2702 तक पहुंच गए हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन में 1438 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक दिल्ली में कुल 6,45,025 मामले हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 10,948 लोग दम तोड़ चुके हैं.
आज कुल कितने केस आए - 945
कुल कितने केस हैं - 8,62,364
कितनों की मौत हुई - 12,564
कुल सक्रिय मामले - 5,811
कितने डिस्चार्ज हुए - 8,43,999
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि किस राज्य ने कितनी वैक्सीन बर्बाद कीं. इस सूची में पहला नंबर तेलंगाना का है, जहां 17.6 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो गईं. दूसरा नंबर आंध्र प्रदेश (11.6%) का है. तीसरा नंबर यूपी (9.4%) का है. चौथे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 6.9 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो गईं. औसतन भारत में वैक्सीन वेस्टेज 6.5 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 50 हजार अस्पताल ऐसे हैं, जहां कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अमेरिका ने 14 दिसंबर को वैक्सीनेशन का काम शुरू किया था और 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन दी है. वहीं भारत ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन देना शुरू किया और अब तक 3.68 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इसका मतलब है कि वैक्सीनेशन को लेकर हमारी प्रगति ब्रिटेन से ज्यादा है. 15 मार्च को एक दिन में पूरे विश्व में 80 लाख लोगों को टीका गया गया, जिसमें से भारत ने एक दिन में 30 लाख लोगों को टीका लगाया.
गाजियाबाद में अब 25 मई तक 144 धारा लागू कर दी गई है. बढ़ते कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है. गाजियाबाद में सभी मॉल, स्कूलों और सभी महत्त्वपूर्ण जगहों पर बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी.
हालांकि लॉक डाउन के दौरान से ही 144 धारा लागू है, जिसकी डेट आगे बढ़ाई जाती है. लिहाजा एक बार फिर बढ़ाई गई है. इन सबका कोई खास असर गाजियाबाद में देखने को नहीं मिलता, ये महज एक खानापूर्ति बनकर रह गया है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि ये मामले अधिकतर देश के पश्चिमी हिस्से से हैं. नए मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 60 प्रतिशत है जबकि वहां 45 प्रतिशत डेथ केस हैं. 1 मार्च को जहां 7741 नए केस थे. वहीं 15 मार्च को 13,527 केस हो गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल सितंबर में देश में एक दिन में 96000 केस आए थे. एक दिन में सबसे ज्यादा कम केस 9 फरवरी 2021 को थे. उसके बाद से कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले दो हफ्तों में नए मामलों में 47 प्रतिशत इजाफा हुआ है जबकि डेथ रेट 37 प्रतिशत बढ़ा है. 16 राज्यों के 70 जिलों में पिछले 15 दिनों में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं 17 राज्यों के 55 जिलों में नए मामलों में100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन एक्टिव केस अब भी 2 प्रतिशत हैं. और डेथ रेट भी 2 प्रतिशत से कम है. पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से कम चल रहा है.
हरियाणा में हफ्ते में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को कोरोना का विशेष टीकाकरण होगा. अब तक 7.50 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बीते सोमवार को प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 1.6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी मुख्यंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी. इसमें कहा गया कि कोविड ऐप्रोप्रिएट बिहेवियर पर अधिक जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट दर 93 प्रतिशत प्रतिदिन टेस्टिंग दर बढ़ाई जाएगी, पहले की तरह 25 से 30 हजार टेस्ट किए जाएंगे. मास्क ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील में कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, वे लोग सावधानी बरतें. सीएम ने कहा कि पात्र लोग अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल और सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं.
कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. कानपुर जेल में 10 कैदियों को कोरोना वायरस होने के बाद जेल के डीजी ने आदेश दिया है कि सभी संक्रमित मरीज जेल की कोरोना बैरक में रखे जाएंगे. पूरी जेल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि चौबेपुर अस्थाई जेल से 10 कैदी मुख्य जेल लाए गए थे. इसके बाद मुख्य जेल में जांच हुई, जिसमें उनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इस दौरान जेल में डीएम, सीएमओ सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. अब हर बंदी की जांच की जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार होनी चाहिए, तेलंगाना-आंध्र प्रदेश-यूपी में वैक्सीन वेस्ट का आंकड़ा दस प्रतिशत तक पहुंचा है. ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए. देश में हम करीब 30 लाख वैक्सीन रोज लगा पाए हैं, ऐसे में इसी रफ्तार को बढ़ाना होगा इसके लिए वैक्सीन वेस्टेज को रोकना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को पैनिक मोड में नहीं लाना है, भय का माहौल नहीं बनाना है. हमें जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है और पुराने अनुभवों को फिर से इस्तेमाल में लाना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट को फिर से गंभीरता से लेना होगा. टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, RT-PCR टेस्ट की संख्या 70 फीसदी से ऊपर लानी होगी. केरल-यूपी-छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग ही की जा रही है, जो चिंता का विषय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि दुनिया में कई कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं, जहां कोरोना की कई लहर सामने आई हैं. हमारे यहां भी कुछ राज्यों में अचानक से केस बढ़ने लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश जैसे देशों में पॉजिटिव रेट काफी बढ़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक में कोरोना के मामलों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है. करीब 70 जिले ऐसे हैं, जहां पर 150 फीसदी से अधिक रफ्तार से कोरोना के केस बढ़े हैं. महाराष्ट्र में भी करीब अब दोगुनी रफ्तार से केस आ रहे हैं. 15 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब-गुजरात-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र का हाल सबसे बुरा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां पर वैक्सीनेशन सही तरीके से हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच कोरोना के मामलों को लेकर बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन पर केंद्र बनाम महाराष्ट्र, जावड़ेकर बोले- 54 लाख डोज मिले, 23 लाख ही क्यों लगाए?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. यूपी सीएम योगी इस वक्त असम में चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में उनकी बजाय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.
कोरोना के मसले पर प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद कम है. ममता बनर्जी इन दिनों बंगाल के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में उनके स्थान पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भी कई बैठकें ऐसी हुई हैं, जिसमें ममता ने हिस्सा नहीं लिया है.
कोरोना फिर बेकाबूः महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन, बंगाल में नो प्रोटोकॉल
कोरोना के फिर बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से होगी.