Advertisement

कोरोना का कहरः अहमदाबाद के बाद गुजरात के 3 और जिलों में आज से फिर नाइट कर्फ्यू

कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के 3 शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि गुजरात के 3 शहरों सूरत, वडोदरा और राजकोट में शनिवार (21 नवंबर) से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

गुजरात के 3 जिलों में कल से फिर नाइट कर्फ्यू (सांकेतिक-पीटीआई) गुजरात के 3 जिलों में कल से फिर नाइट कर्फ्यू (सांकेतिक-पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू हुआ लागू
  • सूरत, वडोदरा और राजकोट में आज से नाइट कर्फ्यू
  • अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू 23 नवंबर तक रहेगा

कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के 3 शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि गुजरात के 3 शहरों सूरत, वडोदरा और राजकोट में शनिवार (21 नवंबर) से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

गुजरात में आज से अहमदाबाद में फिर से कर्फ्यू लगाए जाने के बाद 3 अन्य जिलों में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. अहमदाबाज में शुक्रवार से ही नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. जबकि 3 अन्य जिलों में शनिवार से नाइट कर्फ्यू लगेगा.

Advertisement

इससे पहले अहमदाबाद में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार और अहमदाबाद नगर निगम ने गुरुवार को शहर में फिर से कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया था. शहर में रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

नाइट कर्फ्यू के आदेश के साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और मास्क लगाने की अपील की गई है. नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुले रहेंगी. साथ ही राज्य की विजय रूपाणी सरकार ने अहमदाबाद के लिए 20 अतिरिक्त एंबुलेंस, 300 डॉक्टर और 300 मेडिकल छात्रों को आवंटित किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना मरीजों के लिए अहमदाबाद के 7 सरकारी अस्पताल और 76 प्राइवेट कोविड अस्पताल को मिलाकर कुल 7,279 बेड की व्यवस्था है. इनमें से 1,500 बेड फिलहाल खाली हैं जिसमें 1,000 बेड सरकारी अस्पताल में और 501 बेड प्राइवेट अस्पतालों में खाली हैं.

Advertisement

 एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव गुप्ता का कहना है कि, अहमदाबाद शहर में 900 मोबाइल मेडिकल वैन, 550 संजीवनी रथ, और 150 ध्नवंतरी रथ के जरिए लोगों को घर बैठे मेडिकल सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement