Advertisement

कोरोना के मामलों में फिर एक बार उछाल, बीते 24 घंटे में 16.6 फीसदी बढ़े मरीज

Corona Cases in India: कोरोना वायरस के केसों में फिर एक बार उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 1829 नए मरीज सामने आए हैं.

कोरोना के केस आज फिर बढ़े हैं (फाइल फोटो) कोरोना के केस आज फिर बढ़े हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 24 घंटे में 1829 नए मरीज मिले
  • 753 एक्टिव मरीज कम हो गए

Corona Cases in India: कोरोना वायरस के केसों फिर बढ़त देखी गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 1800 से ज्यादा (1829) नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 33 और लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है. बता दें कि नए कोविड केस कल के मुकाबले 16.6 फीसदी ज्यादा हैं.

भारत में केस भले बढ़े हों लेकिन 753 एक्टिव मरीज कम हो गए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 15,647 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं उसमें दिल्ली (393 कोरोना केस), केरल (324), हरियाणा (275), महाराष्ट्र (266) और उत्तर प्रदेश (129) शामिल हैं. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 75.83 फीसदी है. नए केसों में सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 21.49 फीसदी है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच मुंबई में कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर बीएमसी ने नए आदेश जारी कर दिए हैं. अब विदेश जाने वालों को 9 महीने की बजाय सिर्फ 90 दिन बाद ही बूस्टर डोज लगाया जा सकेगा. इस संबंध में दो दिन पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई थी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर बड़ी राहत दी है. सरकार ने कोरोना की दूसरी और बूस्टर डोज के अंतर को घटाकर सिर्फ 90 दिन कर दिया है. पहले 9 महीने बाद बूस्टर डोज लग सकती थी. अब सरकार ने सिर्फ विदेश जाने वाले लोगों को 90 में ही बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement