
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार ने टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने को कहा है, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है.
म्यूटेटेड सब-वैरिएंट के 436 मामले आए
मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों की उछाल की वजह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.16 है. हालांकि, अब इस सब-वैरिएंट में म्यूटेशन हो गया है और एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 बना लिया है.
कोरोना के वैरिएंट पर नजर रखने वाले कंसोर्शियम INSACOG ने बताया कि देशभर में अब तक XBB.1.16.1 के 436 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और हरियाणा समेत 18 राज्यों में सामने आए हैं.
XBB.1.16 वैरिएंट इस साल जनवरी में सामने आया था जब दो सैम्पल में इसकी पुष्टि हुई थी. INSACOG के मुताबिक, 24 राज्यों में XBB.1.16 वैरिएंट के 2,735 मामले सामने आ चुके हैं.
क्या है XBB.1.16.1?
हर वायरस म्यूटेट होता है. म्यूटेशन के कारण ही इसके नए-नए वैरिएंट सामने आते हैं. अभी भारत में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है. XBB.1.16.1 सब-वैरिएंट XBB.1.16 का ही म्यूटेटेड वर्जन है.
कितना खतरनाक है XBB.1.16.1?
अभी तक फिलहाल इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि XBB.1.16.1 ज्यादा गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है या नहीं. पिछले साल ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB सामने आया था. इसी में म्यूटेशन की वजह से XBB.1.16 और XBB.1.16.1 निकलकर आए हैं. भारत में ही अब तक ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा सब-वैरिएंट सामने आ चुके हैं. इनमें से 90 फीसदी XBB हैं.
बीते कुछ हफ्तों से भारत में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसकी वजह XBB.1.16 है. इस सब-वैरिएंट की वजह से 12 साल से कम उम्र के बच्चों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ये सब-वैरिएंट इम्युन सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है. अगर आप पहले कोविड से संक्रमित हुए हैं या वैक्सीनेटेड हैं तब भी आप इस सब-वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं.
देश में 24 घंटे में 11,692 नए केस आए
देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देशभर में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं. 19 मरीजों की मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.09 फीसदी पहुंच गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.33 फीसदी है.
लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के कारण एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 66,170 पहुंच गई है.