Advertisement

एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, देशभर में एक दिन में आए कुल 3,095 मामले

बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 3,095 मामले सामने आए हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को  3,016 कोरोना मामले आए थे. आज के आंकड़े के साथ ही भारत में कोरोना का एक्टिव केसलोड 15,208 हो गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आज के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 3,095 मामले सामने आए हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को  3,016 कोरोना मामले आए थे. आज के आंकड़े के साथ ही भारत में कोरोना का एक्टिव केसलोड 15,208 हो गया है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 0.03% हैं. हालांकि 1,390  मरीजों के स्वस्थ्य होने के साथ  बीते 24 घंटों में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4,41,69,711 हो गई है. इस समय रिकवरी रेट 98.78% पर बना हुआ है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने दी मास्क लगाने की सलाह

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. यहां संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने का दावा किया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना, इन्फ्लूएंजा या फ्लू के लक्षण दिखने पर लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे.

कोरोना का नया सब-वैरिएंट XBB.1.16

एक्सपर्ट देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के पीछे कोरोना का नया सब-वैरिएंट XBB.1.16 को मानते हैं और समझते हैं कि इसके कारण भविष्य में नई लहर की संभावना भी बढ़ सकती है.

गुरुग्राम के सीके बिड़ला हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर एंड पल्मोनोलॉजी के हेड डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने हाल ही में कोविड मामलों में आए उछाल पर बात करते हुए कहा, "कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है. मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है जिसके लक्षण कोरोना जैसे होने के कारण लोग घबरा रहे हैं."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement