Advertisement

Coronavirus Latest Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए कोरोना मामले, इन 6 राज्यों में बढ़ी टेंशन

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,577 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,63,491 हुई. वहीं, इस दौरान 120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,825 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की हालत बद से बदतर होती जा रही है. आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 8,702 केस से हड़कंप है.

Coronavirus Latest Updates Coronavirus Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ इन 6 राज्यों में 86.18 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की हालत बद से बदतर होती जा रही है. आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 8,702 केस से हड़कंप है. मुंबई में भी 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 1145 नए केस दर्ज हुए हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र के अमरावती में लॉकडाउन लगा है, सिर्फ आवश्यक सेवाएं चल रही हैं. सड़क पर पुलिस तैनात है. उधर, वाशिम में कोरोना संक्रमण की बड़ी खबर आई है. वाशिम के रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में 190 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 4 शिक्षक हैं. कोरोना पॉजिटिव आने वाले ज्यादातर छात्र अमरावती और यवतमाल जिले के हैं. वहीं, वाशिम जिले में कुल मिलाकर 318 नए मरीज पाए गए.

देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,577 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,63,491 हुई. वहीं, इस दौरान 120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,825 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,55,986 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,50,680 है.

Advertisement

इन राज्यों में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस

  • महाराष्ट्र- 8,702 नए मामले
  • केरल- 3,677 नए मामले
  • पंजाब- 563 नए मामले
  • तमिलनाडु- 467 नए मामले
  • कर्नाटक- 453 नए मामले
  • गुजरात- 424 नए मामले
इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना मामले

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. गुरुवार को 220 नए केस आने के बाद दिल्ली में भी खतरे की घंटी बज चुकी है. महाराष्ट्र और केरल से दिल्ली आने वालों को क्वारंटीन किया जा रहा है. वहीं दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वालों की भी चेकिंग की जा रही है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 220 नए कोरोना मामले और 188 रिकवरी दर्ज की गई...

  • कुल मामले: 6,38,593
  • कुल रिकवरी: 6,26,519
  • मृत्यु: 10,905
  • सक्रिय मामले: 1,169

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 453 नए​​ मामले सामने आए. 947 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु हुई.

  • कुल मामले: 9,49,636
  • कुल डिस्चार्ज: 9,31,725
  • सक्रिय मामले: 5,576
  • कुल मृत्यु: 12,316

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 566 नए मामले सामने आए हैं. 278 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की मृत्यु हुई.

  • कुल मामले: 1,80,382
  • कुल डिस्चार्ज: 1,70,713
  • कुल मृत्यु: 5,799
  • सक्रिय मामले: 3,870

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,145 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं, 463 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 मौतें दर्ज की गई.

Advertisement
  • कुल मामले: 3,22,843
  • कुल डिस्चार्ज: 3,01,520
  • सक्रिय मामले: 8,997
  • कुल मृत्यु: 11,458

महाराष्ट्र में हालात जिस तेजी बिगड़ रहे हैं उससे पूरे सूबे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है. कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में 25 फरवरी को कोरोना के 8,702 नए केस आए. जबकि 56 लोगों की जान भी चली गई. जबकि 3,744 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 64,260 हो गई है. बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement