Advertisement

Coronavirus Latest Updates: इन 5 राज्यों में ठीक हुए कोरोना के 55% मरीज, जानें बाकी राज्यों का हाल

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कोरोना वायरस के लिए कल यानी 17 दिसंबर तक कुल 15,89,18,646 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,13,406 सैंपल की टेस्टिंग गुरुवार को की गई.

Coronavirus latest updates Coronavirus latest updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

भारत में कोरोना महामारी के चपेट में आए मरीजों की रिकवरी में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 5 राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों ने महामारी से जंग जीती है. यह आंकड़े देशभर में ठीक होने वाले मरीजों का 55 फीसदी है. यानी इन 5 राज्यों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या देशभर में ठीक हो चुके मरीजों का 55 फीसदी है. ये राज्य हैं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल.

Advertisement
इन 5 राज्यों में 55 फीसदी रिकवरी

हालांकि, कोरोना का खतरा भारत में अभी भी बरकरार है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 99.79 लाख हो चुकी है. जिसमें से करीब 3.1 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज देशभर के अस्पतालों में जारी है. वहीं, 95.2 लाख लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1.4 लाख पहुंच गई है. 

18 दिसंबर की सुबह जारी कोरोना से जुड़े देश के आंकड़े...

  • पिछले 24 घंटे में सामने आए नए केस- 22,889
  • कुल कोरोना मामले- 99,79,447
  • एक दिन में हुई मौतें- 338 
  • कुल मौतें- 1,44,789
  • कुल एक्टिव केस- 3,13,831
  • कुल ठीक हो चुके मरीज- 95,20,827
  • एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 31,087

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कोरोना वायरस के लिए कल यानी 17 दिसंबर तक कुल 15,89,18,646 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,13,406 सैंपल की टेस्टिंग गुरुवार को की गई. 

राज्यवार कोरोना अपडेट

इधर, दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,363 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 6,13,357 हो गए. यहां मामलों की दर 1.51 प्रतिशत है. संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 10,182 हो गई. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 12,198 हो गई जो कल 13,261 थी. यह लगातार तीसरा दिन है जब मामले 2 प्रतिशत से कम रहे. 

गौरतलब है कि 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक मामले घटकर क्रमश: 4.96 प्रतिशत, 4.78, 4.2 , 3.68 और 3.15 प्रतिशत रहे. लेकिन 8 दिसंबर को ये बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गए, 9 दिसंबर को फिर इनमें कमी आई और मामले 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 90,000 नमूनों की जांच की गई जिनमें 1,363 में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 6,13,357 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement