Advertisement

Corona Updates: महाराष्ट्र में फिर 10 हजार से ज्यादा केस, राजस्थान में 24 घंटे में 00 मौतें

Corona Virus Latest Updates: महाराष्ट्र में फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. कल करीब दस हजार नए केस आए. राज्य में पॉजीटिविटी रेट दो फीसदी है.

Corona Virus Latest Updates Corona Virus Latest Updates
aajtak.in/देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 6,162 नए मामले
  • राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के संक्रमण से एक भी मौत नहीं

देश में कोरोना प्लस के मामले फैल रहे हैं. छह राज्यों में 40 मरीज सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं, उज्जैन में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें एक की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में भी डेल्टा प्लस के केस सामने आ चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र में फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. कल करीब दस हजार नए केस आए. राज्य में पॉजीटिविटि रेट दो फीसदी है. राज्य में अभी एक लाख 21 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 9844 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 197 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में एक बार कोरोना के नए मामलों का 10 हजार के आंकड़ों तक पहुंचना चिंताजनक है. महाराष्ट्र के अलावा केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, और ओडिशा में कोरोना के नए मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है.

Advertisement

शुक्रवार की सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 51,667 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 हो गई है.
> देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 30.79 करोड़ 
> पिछले 24 घंटों में लगे टीके- 60.73 लाख
> सक्रिय केस- 6,12,868
> कुल ठीक होने वालों की संख्या- 2,91,28,267
> 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 64,527
> रिकवरी रेट- 96.66 फीसदी
> साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट- 3 फीसदी
> दैनिक पॉजिटिविटी रेट- 2.98 फीसदी

तमिलनाडु में कोरोना को कहर जारी
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 6,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गई जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,901 पहुंच गई पिछले 24 घंटे में 9,046 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ राज्य में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,67,831 हो गई. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,845 हो गई है. 

Advertisement

केरल में 12 हजार नए केस
केरल में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रोज 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना के 12,078 नए केस मिले. इस दौरान राज्य में 136 लोगों की मौत भी हुई. केरल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12581 हो गई है. 

कर्नाटक में 138 और मौतें
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3979 नए मरीज मिले हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 138 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 28.23 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 34,425 पर पहुंच गई. गुरुवार को कोरोना के 9768 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 26,78,473 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,10,523 हो गए हैं.

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं
राजस्थान में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. राज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर संतोष जताते हुए जनता से सावधानी बनाए रखने की अपील की है. राज्य में गुरवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान घातक संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 8905 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 2019 संक्रमित उपचाराधीन हैं.

Advertisement

आंध्र में 4,981 नए केस
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या गुरुवार को 18 लाख के पार पहुंच गई एवं उपचाराधीन मरीज 50,000 के नीचे चले गए. राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 4,981 नए मामले सामने आए जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 6,464 मरीज स्वस्थ भी हुए. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,67,017हो गई है जिनमें 18,04,844 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब तक 12,490 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, 49,683 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. 

ओडिशा में बढ़े मामले
ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 3,650 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,90,596 हो गई. वहीं 44 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,761 हो गई. राज्य में 33,770 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,83,012 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

झारखंड़ में रोज लगेंगे ढाई लाख टीके
झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के तीसरे वेब से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने की तैयारी कर ली है. राज्य में अब हर दिन 1,00,000 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को बढ़ाकर हर दिन 2,50,000 लोगों के टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी जिले के डीसी  को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement