Advertisement

कोरोना: होली पर महाराष्ट्र-पंजाब में सख्ती, यूपी में स्कूल बंद, गुजरात में एक साल में सबसे ज्यादा केस

सबसे चिंताजनक हालात महाराष्ट्र के हैं. वैसे तो कल जारी हुए आंकड़े थोड़ा सुकून देने वाले हैं. क्योंकि 21 मार्च को 30000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे. कल एक दिन का आंकड़ा 24,645 रहा. वहीं 58 लोगों ने जान गंवाई.

Coronavirus latest updates, कोरोना वायरस अपडेट्स Coronavirus latest updates, कोरोना वायरस अपडेट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

देश में कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 84 फीसदी से ज्यादा केस महाराष्ट्र, पंजाब समेत 6 राज्यों में सामने आए हैं. कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फरमान भी जारी हो चुका है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन और रैपिड एंटीजेन टेस्ट जैसी सख्ती शुरू हो गई है. पंजाब में कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है. गुजरात के 4 महानगरों में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू है. वहीं, यूपी में 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्यों द्वारा खतरे को देखते हुए अब रोजाना नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं. महामारी रोकना बड़ा चैलेंज है. लिहाजा सख्ती दोबारा अमल में शुरू हो गई है, ताकि हालात काबू में किए जा सकें.

Advertisement

सबसे चिंताजनक हालात महाराष्ट्र के हैं. वैसे तो कल जारी हुए आंकड़े थोड़ा सुकून देने वाले हैं. क्योंकि 21 मार्च को 30000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे. कल एक दिन का आंकड़ा 24,645 रहा. वहीं 58 लोगों ने जान गंवाई. लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि 58 में से 40 मौत सिर्फ नागपुर में दर्ज दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में महामारी से 58 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 53,457 हो गई है. 

अकेले मुंबई में कोरोना के 3260 केस आए हैं. मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर, ठाणे, नासिक और औरंगाबाद जिलों में कोरोना के केस बड़ी संख्या में आ रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में नागपुर में कोरोना के चलते 40 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नागपुर के हालात को गंभीर बताया  और कहा कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

पंजाब में होली पर कड़े प्रतिबंध
महाराष्ट्र के बाद पंजाब ऐसा राज्य है जहां कोरोना लगातार तेजी से पांव पसार रहा है. वहां 24 घंटे में 2299 केस आए. इन आंकड़ों से चिंतित राज्य सरकार ने खतरे को देखते हुए इस बार होली मिलन समारोह रद्द कर दिए हैं. साथ ही लोगों को घरों में ही होली मनाने का आदेश दिया गया है. होली के मौके पर सभी ईटिंग ज्वाइंट्स रात 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे. मंडियों की भीड़ रोकने के लिए नगर निगम रिहायशी इलाकों में सब्जी, फल बेचने का इंतजाम करेगा. 

यूपी सरकार ने लिए अहम फैसले
इन सबके बीच यूपी सरकार ने भी बढ़ते कोरोना केस को लेकर कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसके अनुसार यूपी में 1 से 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. पंचायत चुनाव में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि हर जिले में कम से कम 1-1 कोविड हॉस्पीटल जरूर हो. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नए संक्रमित मिले जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया. राज्य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज् य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है. 

Advertisement

दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां लगातार तीसरे दिन कल 800 से ज्यादा केस आए. इसके साथ ही राजधानी में संक्रिण की दर बढ़कर अब 1.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में एक दिन में 888 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 7 लोगों ने जान गंवा दी. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है. सिर्फ मार्च महीने में 2500 से ज्यादा सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं.

गुजरात में टूटे सारे रिकॉर्ड
गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1640 नए केस आए हैं, जो कि कोरोना काल में एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले पिछले एक साल में गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा केस 27 नवंबर को आए थे जब कोरोना के 1,607 नए मामले दर्ज किए गए थे. 

गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद और सूरत में आ रहे हैं. अहमदाबाद में कोरोना के 481 जबकि सूरत में 429 नए केस सामने आए हैं. सोमवार को राज्य में 2 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,468 हो गई है और कोरोना के कुल आंकड़े 2,87,903 हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 7,847 केस एक्टिव हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और कॉलेज हुए बंद
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. यही नहीं, राज्य में संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों और सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं लेने तथा सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आए है. राज्य में संक्रमितों हुए लोगों कुल संख्या 3,25,678 हो गई है. राज्य में सोमवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 505 लोगों ने घर में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) की अवधि को पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 और मरीजों की मौत हुई है.

कर्नाटक में 1445 नए केस
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1445 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 10 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य में कुल मामले 9,71,647 हो गए हैं और 12,444 लोगों की मौत हो चुकी है. यह लगातार सातवां दिन है जब एक दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार को 1715 संक्रमितों का पता चला था. राज्य में 9,44,917 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, 14,267 केस एक्टिव हैं.

Advertisement

राजस्थान में 5 लोगों की मौत
राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल पालन को लेकर सख्ती अपनाते हुए पुलिस ने 24 घंटे में 2300 से ज्यादा लोगों का चालान किया. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,26,026 हो गई है. वहीं इस घातक संक्रमण से और 5 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2803 हो गई है. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4006 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 3,19,217 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

MP में कोरोना के 1348 नए मामले
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1348 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,77,075 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,908 हो गई है. प्रदेश में कुल 2,77,075 संक्रमितों में से अब तक 2,64,575 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,592 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement