Advertisement

कोरोना: सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में, देखें राज्यों का ग्राफ

महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. देश में अब कोरोना के 4 लाख 28 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 38 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. 

Coroavirus, Covid-19 Latest update 2 December 2020 Coroavirus, Covid-19 Latest update 2 December 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • देश में अब तक 138122 कोरोना मरीजों की मौत
  • भारत में अब कोरोना के 428644 एक्टिव केस
  • कई राज्यों ने घटाई RT-PCR टेस्ट की कीमत

देश में कोरोना महामारी (Corona) का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. देश में अब कोरोना के 4 लाख 28 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 38 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 500 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,604 नए केस सामने आए हैं. जबकि 501 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 43,062 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

Advertisement
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94,99,414
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा   1,38,122
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या  89,32,647
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,28,644

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में कोरोना के 31,118 नए केस सामने आए थे. जबकि 482 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई थी. इस दौरान 41,985 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. 30 नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामलों में सबसे आगे महाराष्ट्र, फिर राजस्थान और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. जबकि इस दौरान सबसे अधिक मौतों के मामले में दिल्ली नंबर एक पर है.

देखें: आजतक LIVE TV

इन राज्यों में सबसे अधिक एक्टिव केस

Advertisement
राज्य का नाम एक्टिव केस एक सप्ताह में बढ़े मामले
महाराष्ट्र 90,557 8,655
राजस्थान 28,653   4,537
मध्य प्रदेश 14,771 2,435

इन राज्यों में कम हुए एक्टिव केस

राज्य का नाम एक्टिव केस एक सप्ताह में घटे मामले
आंध्र प्रदेश 7,840   5,557
दिल्ली   32,885 4,444
छत्तीसगढ़ 19,635  2,291

30 नवंबर को इन राज्यों में सबसे अधिक मौतें

राज्य का नाम 30 नवंबर को हुई मौतें मरने वालों का आंकड़ा
दिल्ली 108  9174
महाराष्ट्र 81 48217
पश्चिम बंगाल 48 8,424

   
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान में प्राइवेट लैब में RT-PCR टेस्ट की नई रेट लिस्ट जारी की गई है. अब लोग पहले के मुकाबले सस्ते में RT-PCR टेस्ट करवा सकेंगे. इन राज्यों की किसी प्राइवेट लैब ने अगर ज्यादा पैसे वसूले तो कानूनी एक्शन होगा.

गुजरात सरकार ने निजी लैब में होने वाले RT-PCR टेस्ट के दाम घटाकर 800 रुपये कर दिए हैं. जबकि घर से सैंपल लेने पर इसके लिए 1100 रुपये लिए जाएंगे. वहीं, यूपी सरकार ने RT-PCR टेस्ट की कीमत 700 रुपये कर दी है, और घर से सैंपल लेने पर 900 रुपये लगेंगे. बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार भी कोरोना टेस्ट की कीमत में कमी का आदेश दे चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement