Advertisement

कोविड-19 राउंडअप: देश में 56 हजार से ज्यादा नए केस और 271 मौतें

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है और हर दिन 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में 56,211 नए केस सामने आए और 271 मौतें हुईं.

देश में कोरोना की नई लहर देखी जा रही (फाइल फोटो-PTI) देश में कोरोना की नई लहर देखी जा रही (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली/अहमदाबाद/चंडीगढ़/भोपाल/लखनऊ,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST
  • महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ने दिए लॉकडाउन के संकेत
  • अब तक 6 करोड़ डोज से ज्यादा टीकाकरण
  • 1 अप्रैल से 45 से ऊपर सभी को लगेगी वैक्सीन

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है और हर दिन 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में 56,211 नए केस सामने आए और 271 मौतें हुईं. इस दौरान 37,028 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ देश में कुल केसों की संख्या 1 करोड़, 20 लाख, 95 हजार, 855 हो गई है. फिलहाल देश में 5 लाख, 40 हजार, 720 एक्टि‍व केस हैं और अब तक कुल मौतों की संख्या एक लाख, 62 हजार,114 हो गई है. देश में दस जिले ऐसे हैं जहां एक्टि‍व केसों की संख्या सबसे ज्यादा है. ये जिले हैं- पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर. इन 10 में 8 जिले अकेले महाराष्ट्र के हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, देश में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से जारी है. मंगलवार तक वैक्सीन के कुल 6 करोड़, 11 लाख, 13 हजार, 354 डोज दिए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा की उम्र वाले सभी लोग टीका लगवा सकेंगे. अभी तक फ्रंटलाइन वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स, बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था. इसके लिए किसी भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

महाराष्ट्र में उद्धव ने दी लॉकडाउन की चेतावनी

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है. मंगलवार शाम को जारी सूचना के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां 27,918 नए केस दर्ज किए गए और 139 लोगों की मौत हुई. अब तक राज्य में कुल 27,73, 436 केस हो चुके हैं और 54,422 मौतें हुई हैं. पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त 3,40,542 केस एक्टि‍व हैं. राज्य में केस दोगुना होने की दर 53 दिन हो गई है जो कि फरवरी में 500 दिन थी.

Advertisement

कोरोना नियंत्रण से बाहर जाते देख सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. राज्य प्रशासन को संपूर्ण लॉकडाउन का रोडमैप तैयार करने को कहा गया है. महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी हर दिन 2000 से ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 30 मार्च को कुल 4758 नए केस दर्ज हुए और 10 मौतें हुईं.

दिल्ली में 992 केस, 4 मौतें

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अस्पतालों में बेड ऑक्यूपेंसी डेढ़ हजार के पार हो गई. फिलहाल दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 5784 बेड हैं, जिनमें से 1584 पर मरीज भर्ती हैं. हालांकि, अभी 4200 बेड खाली हैं.

मंगलवार को 24 घंटे में 992 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 11,016 हो चुकी है. इस दौरान 1591 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. दिल्ली में संक्रमण दर 2.7 फीसदी है. मंगलवार तक कुल एक्टि‍व केसों की संख्या 7429 है. दिल्ली में अब तक कुल केसों की संख्या 6,60,611 हो चुकी है.

दिल्ली में सोमवार को 1900 केस सामने आए थे और रविवार को 1800 केस दर्ज हुए थे. पिछले 10 से 15 दिनों के दौरान दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस चिंता का विषय बने हुए हैं. हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अभी से चौथी लहर कहने से पहले लगभग 1 सप्ताह और मॉनिटर करना होगा.

Advertisement

बीते दिनों के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 दिनों के भीतर दिल्ली में पॉजिटिव केस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. 20 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 13 नए केस आए थे. 21 मार्च को आंकड़ा 823 पहुंच गया और 22 मार्च को 888 हो गया. तबसे ये बढ़त जारी है. 25 मार्च को दिल्ली में 1515 नए केस, 26 मार्च को 1534, 27 मार्च को 1538 और 28 मार्च को 1881 सामने आए. 29 मार्च को ये आंकड़ा 1904 तक पहुंच गया. मार्च के पहले सप्ताह में दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 1% से भी नीचे थी लेकिन महीना खत्म होते होते ये 2 फ़ीसदी पार कर चुकी है. दिल्ली में संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 2.77 फीसदी है. 

यूपी में वैक्सीनेशन के लिए मिलेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिये सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी देने के आदेश जारी किया है. यूपी में वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण के दिन छुट्टी देने का निर्देश दिया है. वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी देने की बात कही गई है. अफसरों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए. डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय स्तर पर आकलन करते हुए कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया गया है. साथ ही सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखना का निर्देश दिया गया है.
 

Advertisement

मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल तक हो सकते हैं 56897 कोरोना केस

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना केस में बढ़ोतरी का मौजूदा ट्रेंड जारी रहा तो 25 तक राज्य में 56897 एक्टि‍व केस होंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने का डेली केस लोड 6376 हो सकता है. फिलहाल राज्य में 6291 बेड उपलब्ध हैं और आईसीयू सुविधा वाले 3999 बेड उपलब्ध हैं.

राज्य सरकार का आकलन है कि अगले महीने राज्य में हालात संवेदनशील हो सकते हैं. 29 मार्च को राज्य में कुल 15150 केस एक्टि‍व थे और ये संख्या लगातार बढ़ रही है.

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और केस के अलावा अब मौतों के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है. बीते 5 दिनों से कोरोना के रोजाना 2 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 2,323 नए केस दर्ज हुए जबकि 9 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10% तक पहुंच गई है. बीते 10 दिनों का ट्रेंड देखें तो राज्य में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 10 दिन पहले तक राज्य में रोजाना 2 या 3 मौतें हो रही थीं, वहीं अब रोज़ाना 9 से 10 लोगों की मौत हो रही है. मध्य प्रदेश में 12 शहरों में संडे लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

Advertisement

वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर फैसला किया है. सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश में पहली से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इससे पहले दिसंबर 2020 में सरकार ने 31 मार्च तक के लिए पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया था

पंजाब की नाभा जेल में 44 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर भारत में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य पंजाब है, जहां कोरोना के नए वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है. बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में जो पाबंदियां 31 मार्च तक थीं, उन्हें 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. नए निर्देश के मुताबिक, मेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी शैक्षणि‍क संस्थान 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

दूसरी ओर, राज्य के पटियाला में स्थि‍त नाभा जेल में 44 महिला कैदी कोरोना पॉज़िटिव गई हैं, जिन्हें मलेरकोटला जेल में शिफ़्ट करते हुए आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जेल की महिला वॉर्ड में रैंडम सैंपल लिए गए थे. जो कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें कोरोना के लिए व्यवस्था वाली जेल में शि‍फ्ट कर दिया गया है. संक्रमित लोगों में एक 6 महीने का बच्चा भी है.

Advertisement

नाभा की इस नई हाई सिक्योरिटी जेल में बंद महिला कैदियों के पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने जेल के सभी मुलाजिमों एवं अधिकारियों का टीकाकरण करवाना शुरू कर दिया है और बाकी बचे कैदियों के करोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

गुजरात में 2220 नए केस, आईआईएम में 70 लोग पॉजिटिव

गुजरात में मंगलवार को 2220 नए केस दर्ज हुए और 10 मौतें हुईं. इस दौरान राज्य में 1988 मरीज रिकवर हुए. अहमदाबाद में 606, सूरत में 563, वडोदरा में 209 और राजकोट में 164 नए केस दर्ज हुए. राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 12,263 है. वहीं गुजरात के 4 शहरों अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, सूरत में 15 अप्रैल तक रात का कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

गुजरात के अहमदाबाद स्थि‍त इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कुल 70 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ मेहुल आचार्य ने बताया कि संस्थान में अब तक कुल 70 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. दूसरी ओर, गांधीनगर के सर्किट हाउस में भी 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी गुजरात में विधानसभा सत्र चल रहा है, जिसके चलते तमाम नेता सर्किट हाउस आते-जाते रहते हैं. सर्किट हाउस के मैनेजर समेत यहां के ज्यादातर कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

होली के दिन गुरुग्राम में 280 नए केस

साइबर सिटी गुरुग्राम में भी कोरोना केसेज ने रफ्तार पकड़ ली है. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है. होली के दिन स्वास्थ्य विभाग ने 3600 से ज्यादा टेस्ट कराए और इनमें से कुल 280 लोग पॉजिटिव पाए गए. गुरुग्राम के सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि  लोगों की लापरवाही कोरोना के बढ़ते मामलों की सबसे बड़ी वजह है.

गुरुग्राम में मार्च की शुरुआत से ही कोरोना के दैनिक केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. बीते दो दिन में यहां 604 नए केस दर्ज हुए हैं. इसे देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है. अब गुरुग्राम में रोजाना 4500 से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे है. होली के दिन भी गुरुग्राम में 3600 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए.

उत्तराखंड में 128 नए केस, टिहरी के ताज होटल में 83 केस

उत्तराखंड में मंगलवार को 128 नए केस दर्ज हुए और 2 मौतें हुईं. राज्य में कुल केस की संख्या 1,00,128 हो गई है. फिलहाल राज्य में कुल 1696 केस एक्टि‍व हैं और अब तक 1713 मौतें हो चुकी हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा 48 केस देहरादून में दर्ज हुए. इसके बाद कुंभ नगरी हरिद्वार में  20 केस आए. नैनीताल में 12, पौड़ी गढ़वाल में 9, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 7 केस दर्ज हुए. हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर कोरोना चुनौती बना हुआ है.

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में ब्यासी स्थित ताज होटल के 83 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. ताज होटल में लगातार कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. टिहरी जिले के ब्यासी के पास स्थित ताज होटल में 4 दिनों में 83 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. होटल कर्मचारियों में इतने बड़े पैमाने पर संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में ताज होटल में ठहरे पर्यटकों की सैंपलिंग की और जांच के लिए लैब भेजा है. ताज होटल के कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होटल को प्रशासन ने तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. 

कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी बिगड़ रहे हालात

दक्षि‍णी राज्य कर्नाटक में 30 मार्च को 2,975 नए केस दर्ज हुए और 21 मौतें हुईं. इस दौरान 1,262 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ राज्य में कुल केस 9,92,779 हो गए हैं. अब तक राज्य में कुल 12,541 मौतें हो चुकी हैं और 25,541 केस एक्टि‍व हैं.

चुनावी राज्य तमिलनाडु में भी मंगलवार को 2,342 नए केए आए और 16 मौतें हुईं. इसी के साथ राज्य में कुल केसों की संख्या 8,84,094 हो चुकी है. अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 12,700 पहुंच गया है. राज्य में कुल 14,846 केस एक्टि‍व हैं. राजधानी चेन्नई में मंगलवार को 874 नए केस दर्ज हुए.

केरल में भी 30 मार्च को 2,389 नए केस दर्ज हुए और 16 मौतें हुईं. राज्य सरकार ने बताया कि 24 घंटे में 1,946 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी 24 घंटे में 265 नए केस आए. अब तक प्रदेश में कुल 279 मौतें हो चुकी हैं और कुल 26,733 केस दर्ज हुए हैं. फिलहाल यहां 2,831 केस एक्टि‍व हैं.

(भोपाल से रवीश पाल सिंह, इंदौर से हेमेंद्र शर्मा, टिहरी गढ़वाल से कृष्ण गोविंद, देहरादून से दिलीप सिंह, चेन्नई से प्रमोद और गुरुग्राम से नीरज वशि‍ष्ठ, दिल्ली से मिलन शर्मा, पंकज जैन, आशुतोष मिश्रा, गुजरात से गोपी घांघर, चंडीगढ़ से सतेंदर चौहान, लखनऊ से शिवेंद्र श्रीवास्तव के इनपुट के साथ कृष्णकांत.)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement