महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के कुल 22,543 मामले सामने आए और 416 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को यहां 11,549 मरीज डिस्चार्ज किए गए. महाराष्ट्र में अब तक 7,40,061 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 69.8 फीसदी है.
उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. रविवार को यहां कोरोना के 1637 नए मामले सामने आए. प्रदेश में अब तक 414 मरीजों की मौत हो चुकी है.
केरल में कोरोना के 3139 नए मामले सामने आए. 1855 लोग इस बीमारी से ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को पूरे प्रदेश में 34,786 टेस्ट किए गए. केरल में एक्टिव केस की संख्या 30072 है और अभी तक 77703 लोग रिकवर हुए हैं. कुल 439 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 9894 मामले सामने आए. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हो गई. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 3479 कोरोना के मामले सामने आए हैं.
गौतम बुद्ध नगर में रविवार को 186 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 10192 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुच गया है. अब तक 8136 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 2008 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. कुल 48 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1686 मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 हजार तक पहुंच गया है.
तमिलनाडु में कोरोना के मामले 5 लाख को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में 5693 नए केस सामने आए हैं. कोरोना से 74 लोगों की मौत हुई है. कुल आंकड़ा 5,02,759 पर पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में इस बीमारी से 8381 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 47,012 है. चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 994 मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है. चेन्नई में कोरोना के कुल केस 1,48,584 तक पहुंच गए हैं और कुल मौतों की संख्या 2976 है.
आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9536 मामले सामने आए हैं. कुल 66 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 567123 तक पहुंच गई है. कुल मौतों का आंकड़ा 4912 और एक्टिव केस की संख्या 95072 है.
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1400 के पार हो गई है. कंटेनमेंट जोन का कुल आंकड़ा 1488 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4235 मामले सामने आए हैं, कुल मामले 2,18,304 तक पहुंच गए हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 4235 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ 3403 मरीज रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 56656 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 28812 है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में 6239 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं और 80 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 4429 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 68122 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 847, प्रयागराज में 370, कानपुर नगर में 338, गोरखपुर में 234, मेरठ में 233 और वाराणसी में 224 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं. गोरखपुर में 11, लखनऊ में 10, कानपुर नगर में 7, प्रयागराज में 6 और मेरठ में 5 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कानपुर में 527, लखनऊ में 516, प्रयागराज में 216, वाराणसी में 206 और गोरखपुर में 187 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है. 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा. अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है.
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से होने वाली है. लेकिन उससे पहले हुई जांच में लोकसभा के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी और सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पुणे: कोरोना पेशेंट को न वेंटिलेटर मिला, न एंबुलेंस, ठेले पर ले जाना पड़ा शव
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,399 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,702,595 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट अब 77.88 फीसदी हैं. नए मामलों में से 58 फीसदी केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और यूपी से हैं.
देश में लगातार हर दिन 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1114 मरीजों की मौत हुई है.
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 4754356 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 78586 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई | 3702595 |
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस | 973175 |
उत्तर प्रदेश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में ऐक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 हो गई है. इसके अलावा 2,33,527 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी का प्रतिशत 76.35 हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 73,58,471 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है.
महाराष्ट्र भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 2.7 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, 28,724 लोगों की मौत हो चुकी है और 7.15 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. अगर महाराष्ट्र एक देश होता, तो आज यह दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश होता. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमित 1 हजार 420 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60460 हो गई है. जबकि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 542 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 45074 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4,321 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 28 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,14,069 तक पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का भयानक दौर दिखाई दे रहा है. 24 घंटे में राज्य में 22 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 391 मरीजों की मौत हुई है. करीब 2 लाख 80 हजार यानी देशभर के लगभग एक चौथाई एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं.
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 3,120 नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,763 हो गई है.
झारखंड में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 550 के करीब पहुंच गई है. जबकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,460 हो गई है.
दक्षिण भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 9140 मामले सामने आए. जिसमें से करीब साढ़े तीन हजार मरीज सिर्फ बेंगलुरु में हैं. जबकि आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में करीब 10 हजार मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना के 198 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण से नोएडा में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 7,968 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.