Advertisement

दिल्ली में कोरोना से 121 की मौत, महाराष्ट्र में 5,753 नए मामले

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2020, 12:13 AM IST

भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. कोविड-19 की चपेट में आकर देश में 1 लाख 33 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में आज रविवार को कोरोना के 6,746 नए केस सामने आए. जिससे राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 40,212 हो गई. हालांकि इस दौरान 121 मरीजों की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

  • भारत में नहीं थम रही कोरोना की जानलेवा रफ्तार
  • भारत में अब तक 1,33,227 कोरोना मरीजों की मौत
  • कोरोना पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू
  • देश में अब कोरोना के कुल 4,40,962 एक्टिव मामले
10:38 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में एक दिन में 121 कोरोना से मरे

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली में आज रविवार को कोरोना के 6,746 नए केस सामने आए. जिससे राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 40,212 हो गई. हालांकि इस दौरान 121 मरीजों की मौत हो गई.

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हो, उनकी कोविड जांच कराई जाएगी चाहे वो हवाई जहाज से हों, सड़क से हों या रेल से हों. उनका कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाएगा. 

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

CM त्रिवेंद्र ने की स्वस्थ होने की कामना

Posted by :- Surendra Verma

 

9:10 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,753 नए मामले

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 5,753 नए मामले दर्ज हुए. इस दौरान 4,060 मरीज ठीक भी हुए. आज राज्य में कोरोना से 50 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,80,208 हो गई है.

Advertisement
8:58 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या कोरोना संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने ट्वीट कर बताया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.

 

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 1,135 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

मुंबई में आज कोरोना के 1,135 नए केस सामने आए. जबकि 618 मरीज रिकवर और डिस्चार्ज हुए तो इस दौरान 19 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के कुल 2,75,707 केस में से 2,52,127 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई में अब तक 10,673 लोगों की मौत हो चुकी है.

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

मास्क नहीं पहनने से लोगों से निराश हूंः उद्धव

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना का समाधान सिर्फ मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ को धोना है. लेकिन मैं लोगों से निराश हूं कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं जबकि कोरोना अभी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि स्कूल अभी नहीं खुले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में नहीं पड़ना चाहता. इसे खोलें, इसे खोलें, क्या आप जिम्मेदारी ले रहे हैं? कुछ लोग मुझे नाइट कर्फ्यू का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज के लिए आदेश की जरूरत नहीं होती. यदि आवश्यक न हो तो बाहर जाने से बचें. हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं. हमें अपने मूवमेंट को रोकना होगा.'

7:14 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड 

Posted by :- Surendra Verma

राजस्थान में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिकॉर्ड संख्या मिली है. राजस्थान में रविवार को 3,260 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राजधानी जयपुर में पहली बार 603 कोरोना केस आए. इस सीजन में राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें कोरोना से आज हुई है. आज 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज 1,501 लोगों का चालान कटा

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर आज 1,501 लोगों का चालान काटा गया. इस तरह से राजधानी में अब तक  5,04,709 लोगों का चालान कट चुका है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 33 लोगों का चालान कटा. इस संबंध में अब तक 35,902 चालान काटे जा चुके हैं.

Advertisement
7:07 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थानः 100 से ज्यादा बाराती आए तो 25 हजार जुर्माना

Posted by :- Surendra Verma

राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. कल कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला करने के बाद अब शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. सरकार ने 100 से ज्यादा लोगों के शादियों में शामिल होने पर अब 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. पहले यह जुर्माना  10,000 रुपये था. साथ ही सीएम गहलोत ने जिला और उपखंड स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शादी समारोह की वीडियोग्राफी करवा कर गाइडलाइन का पालन करवाया जाए.

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

CM उद्धव ठाकरे का 8 बजे संबोधन

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. अब महाराष्ट्र में ऐसे ही फैसले की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संबंध में रात 8 बजे संबोधित करेंगे जिसमें अगले कोरोना को लेकर कुछ नया ऐलान कर सकते हैं.

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

नाइट कर्फ्यू का पालन करें लोगः CM विजय रूपाणी

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने 4 शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नाइट कर्फ्यू पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क पहने और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें. कल से अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में अनिश्चितकालीन रात को 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

भयभीत होने की आवश्यकता नहींः नितिन पटेल

Posted by :- Surendra Verma

गुजरात के 4 बड़े शहरों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू पर बात करते हुए डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं क्योंकि पूरी दुनिया आज कोरोना महामारी से जूझ रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जो चार बड़े शहर हैं उसमें नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस फैसले से नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार का आरोग्य विभाग पूरी तरह से नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुसज्जित है.

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
2:10 PM (4 वर्ष पहले)

इंदौर में एक दिन में कोरोना के 546 पॉजिटिव केस

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 546 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 37,661 हो गई है. इनमें से 732 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

Posted by :- Sana Zaidi

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 
90,95,807
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,33,227
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 85,21,617
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,40,962

 

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

Corona: पिछले 24 घंटे में 500 से अधिक मौतें

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,209 नए केस सामने आए हैं. जबकि 501 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 43,493 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. 

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

COVID-19: 21 नवंबर को 10,75,326 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
samples tested for COVID-19
9:01 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
7:50 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
7:48 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: जयपुर में धारा 144 लागू

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत 5 से ज्यादा लोग एक साथ समूह में नहीं रह सकेंगे. वहीं, रैली, जुलूस, जनसभाएं और सार्वजनिक समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, इससे शादी समारोह, अंतिम संस्कार और परीक्षाओं जैसी जरूरी गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी.

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

Corona: राजस्थान में मास्क नहीं पहनने पर डबल जुर्माना

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश के लिए जयपुर समेत 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी डबल कर दिया गया है. 

7:40 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
7:39 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की जानलेवा रफ्तार

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में कोरोना की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को चौबीस घंटे में 5879 नए केस सामने आए हैं, इतना ही नहीं चौबीस घंटे में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा डराने वाले है. महज 24 घंटे में 111 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. दिल्ली में अब 39 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. बता दें कि दिल्ली में मास्क पहनकर न निकलने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.