Advertisement

कोरोना वैक्सीन के लिए 80 हजार करोड़ हैं? अदार पूनावाला के सवाल पर ये बोली सरकार

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला ने बजट को लेकर सवाल उठाए थे. अदार ने सवाल किया था कि क्या केंद्र सरकार के पास कोरोना वैक्सीन पर अगले एक साल में खर्च करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये हैं?

स्वास्थ्य सचिव बोले- कर चुके हैं चर्चा स्वास्थ्य सचिव बोले- कर चुके हैं चर्चा
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • कहा- बैठक में कर चुके हैं चर्चा
  • नियत समय पर आ जाएगा सामने
  • अदार पूनावाला ने उठाए थे सवाल

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए दुनियाभर में शोध चल रहे हैं. इन सबके बीच कोरोना वैक्सीन की रिसर्च में लगे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला ने बजट को लेकर सवाल उठाए थे. अदार ने सवाल किया था कि क्या केंद्र सरकार के पास कोरोना वैक्सीन पर अगले एक साल में खर्च करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये हैं?

Advertisement

अब स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अदार पूनावाला के इस सवाल का जवाब दिया है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने वैक्सीनेशन के लिए बजट को लेकर यह ट्वीट किया था, उसी व्यक्ति ने बाद में ट्वीट कर यह भी कहा कि सरकार की प्लानिंग पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर पांच मीटिंग और कई अन्य मीटिंग कर चुके हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जनसंख्या, प्राथमिकता पर भी कई बैठकें हो चुकी हैं. टीकाकरण के लिए कितने धन की आवश्यकता होगी, पहले ही इस पर बैठक में चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह नियत समय पर सामने आ जाएगा.

गौरतलब है कि अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा था कि वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी. उन्होंने सवाल किया था कि क्या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की जरूरत होगी. पूनावाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement