Advertisement

Coronavirus In India: दिल्ली-मुंबई समेत देश के 5 बड़े शहरों में क्या है कोरोना का हाल और संक्रमण का ट्रेंड?

Coronavirus In India: देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज 43,733 नए मामलों में दिल्ली में 79 केस, मुंबई में 453 केस, बेंगलुरु में 715 केस, कोलकाता में 59 केस और चेन्नई में 209 केस सामने आए हैं.

Coronavirus In India Highlights Coronavirus In India Highlights
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • देश में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले दर्ज
  • देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 4,59,920 पर आ गया

भारत में लगातार कम हो रहे मामलों के बीच मंगलवार को कोरोना के 43,733 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, इस दिन 47,240 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 4,59,920 पर आ गया है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गई है. हालांकि कुछ शहरों में कोरोना के मामले चिंता का कारण बने हुए हैं. असम सरकार ने बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए मंगलवार को उन 7 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, जहां कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर अधिक है. 

Advertisement

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने कहा कि सरकार ने गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि कुछ प्रतिबंधों के बावजूद इन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती रही है. पिछले कुछ दिनों में सात जिलों में संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत से 5.64 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.

असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,433 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,22,267 हो गए. राज्य में कोविड-19 से अब तक 4,717 लोग जान गंवा चुके हैं और अभी 22,897 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 4,93,306 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 77,11,026 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 13,15,639 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

Advertisement

बात करें बड़े शहरों की तो देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज 43,733 नए मामलों में दिल्ली में 79 केस, मुंबई में 453 केस, बेंगलुरु में 715 केस, कोलकाता में 59 केस और चेन्नई में 209 केस सामने आए हैं. देश में सक्रिय मामले जरूर कम हुए हैं लेकिन फिर भी कई राज्यों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है, इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम शामिल है.

चेन्नई
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479  नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गए. इसके साथ ही 73 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 33,132 हो गई. राज्य में अब तक 24,35,872 लोग ठीक हो चुके हैं. तमिलनाडु में कुल मामले बढ़कर  25,03,481 हो गए हैं.

इस दौरान चेन्नई में 209 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या 5,33,849 हो गई है. इसके अलावा तमिलनाडु उन राज्यों में शामिल है जहां ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां अभी तक ब्लैक फंगस के 3,300 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 122 मरीजों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली 
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 79 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार को संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही. यहां बीते 24 घंटे के दौरान 154 लोग संक्रमण से उबरे. पिछले साल महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,34,687 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक इनमें से 14.08 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,001 रोगियों की मौत हो चुकी है. इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में इस साल 15 अप्रैल के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 54 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा दो रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही थी.

Advertisement

मुंबई
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नए मामले सामने आए जो नौ फरवरी से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले सबसे कम मामले हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से बताया गया कि महामारी से लगातार दूसरे दिन 10 और मरीजों की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,25,620 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 15,564 पर पहुंच गई है. मुंबई में अभी कोविड-19 के 7,908 मरीज उपचाराधीन हैं.

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, राजधानी कोलकाता में 59 कोरोना मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 15,07,241 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 17,834 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 14,72,132 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 17,275 मरीज उपचाराधीन हैं.

बेंगलूरु
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 2,848 नए मरीज मिले. इसमें से 502 मरीज बेंगलूरु जिले से हैं. बेंगलुरु में अब तक संक्रमित कुल 12,16,181 लोगों में से 11,85,110 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, 15,359 मरीजों का उपचार जारी है. कोविड से यहां अब तक 15,675 मरीजों की मौत हुई है. बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 97.44 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement