Advertisement

Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 97894 नए मामले, 1132 मौतें

कोरोना वायरस बेकाबू है. इन दिनों रोजाना 90 हजार से ज्यादा लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी 24 घंटे में 1 हजार से नीचे नहीं आ रहा. इस भीषण खतरे के बीच राहत की कोई किरण भी नजर नहीं आ रही.

Coronavirus Updates Coronavirus Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए केस
  • आंध्र प्रदेश में भी 8835 नए मामले सामने आए
  • तमिलनाडु में भी 5652 नए मामले दर्ज किए गए

कोरोना जैसे-जैसे पांव पसार रहा है, मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब देशभर में कोरोना मामलों का आंकड़ा 51 लाख के पार जा चुका है. इसका सबसे ज्यादा संकट स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखने लगा है. कई शहरों में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी बताई जा रही है तो कुछ जगहों पर बेड की कमी.

कोरोना वायरस बेकाबू है. इन दिनों रोजाना 90 हजार से ज्यादा लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी 24 घंटे में 1 हजार से नीचे नहीं आ रहा. इस भीषण खतरे के बीच राहत की कोई किरण भी नजर नहीं आ रही.

Advertisement

महाराष्ट्र में तो हालत ऐसी हो गई है कि अस्पतालों में अब ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है. बढ़ते डिमांड की वजह से राज्य में कुछ जगहों पर मौत भी होने लगी है. उन्हीं में से एक हैं हिंगोली जिले के संजय अंभोरे. ऑक्सीजन के अभाव में जान चली गई. वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि फिलहाल किसी जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं.

गुरुवार सुबह जारी आंकड़े...

  • कोरोना के कुल मामले- 51,18,254
  • एक्टिव केस- 10,09,976
  • मौतें- 83,198
  • ठीक हो चुके मरीज- 40,25,080
  • पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मरीज- 97,894
  • 24 घंटे में हुई मौतें- 1,132 
राज्यवार कोरोना अपडेट

देश में पांव पसारता कोरोना

कुल संक्रमितों की संख्या 51 लाख से ज्यादा हो चुकी है. अलग-अलग राज्यों के आंकड़ों पर नजर डालें तो.. 

  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11,21,221 हो गया.
  • कल आंध्रप्रदेश में भी 8835 नए मामले सामने आए, इसे मिलाकर राज्य में कुल केस 5,92,760 हो गए. 
  • तमिनलनाडु में भी 5652 नए मामले दर्ज किए गए. इन्हें लेकर कुल संक्रमितों की संख्या 5,19,860 हो गई.
  • चौथे नंबर पर 9725 नए मामलों के साथ कर्नाटक में 4,84,990 कुल केस हो गए. 
  • वही यूपी में 24 घंटे में 6229 नए मामले सामने दर्ज किए गए. इसे मिलाकर कुल पीड़ितों की संख्या राज्य में 3,30,265 हो गई. 

दिल्ली की सूरत भी बदलती नहीं दिख रही. बुधवार की शाम राजधानी में 24 घंटे में 4473 मामले दर्ज किए गए. यहां एक दिन में ये अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण है. नए केस मिलाकर दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,30,269 हो गई है.  

Advertisement

बढ़ते खतरे से सचेत होते हुए गुजरात सरकार ने अहम फैसला लिया है. 21 सितंबर से केन्द्र सरकार ने 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने को कहा है. लेकिन रुपाणी सरकार ने तय किया है कि फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे. 

दुनिया कोरोना संकट से त्राहि-त्राहि कर रही है. उन सबके बीच वैक्सीन की कवायद जोर शोर से जारी है. भारत के लिए भी उम्मीद यही है. रूस की वैक्सीन स्पूतनिक का क्लीनिकल ट्रायल और वितरण जल्द हैदराबाद की कंपनी डॉ रेड्डी शुरू कर सकती है. डील के तहत 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन तैयार किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement