Advertisement

Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में 54,069 केस, सिर्फ 6 राज्यों में मिले 80 फीसदी नए केस, देखें आंकड़े

Coronavirus In India Updates:भारत 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में 5,997,587, केरल में 2,842,247, कर्नाटक में 2,819,465, तमिलनाडु में 2,443,415 और आंध्र प्रदेश में 1,862,036 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Coronavirus In India Updates Coronavirus In India Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • केरल में 12,787, महाराष्ट्र में 10,066 और तमिलनाडु में 6,596 नए मामले.
  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है.

भारत में कोरोना के केस घट तो रहे हैं, लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट से खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक डेल्टा प्लस के 40 नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, एमपी, केरल और तमिलनाडु राज्यों में डेल्टा प्लस के नए केस सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही 21 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि मध्य प्रदेश से 5 नए केस मिले हैं.

वहीं, कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 54,069 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में हुई 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68,885 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,90,63,740 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है.

Advertisement

इन राज्यों में सबसे ज्यादा नए मामले
देश के 6 राज्यों में ही कुल नए मामलों के 80 फीसदी केस सामने आए हैं. ये राज्य हैं केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों से पिछले 24 घंटों में 40,421 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो कि कुल नए मामलों का 80 फीसदी से भी ज्यादा है. बुधवार को केरल में 12,787, महाराष्ट्र में 10,066, तमिलनाडु में 6,596, आंध्र प्रदेश में 4,684, कर्नाटक में 4,436 और पश्चिम बंगाल में 1,852 नए कोरोना केस मिले हैं.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस
भारत 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में 5,997,587, केरल में 2,842,247, कर्नाटक में 2,819,465, तमिलनाडु में 2,443,415 और आंध्र प्रदेश में 1,862,036 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement

डेल्टा प्लस वैरिएंट से बढ़ी फिक्र 
दुनिया में डेल्टा प्लस वैरिएंट से फिक्र बढ़ती जा रही है. अभी तक अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, जापान, नेपाल, चीन और रूस समेत 10 देशों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत में भी 40 केस आ चुके हैं. वैज्ञानिकों को आशंका है कि डेल्टा प्लस वेरियेंट दुनियाभर में लगाई जा रही वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है.

बता दें कि मंगलवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेल्टा प्लस को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया गया और शाम ढलते-ढलते इसे बदलकर वेरियेंट ऑफ कंसर्न यानी घातक वैरिएंट घोषित कर दिया. देश में डेल्टा प्लस वेरियेंट से संक्रमित 40 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 6, केरल और तमिलनाडु में 3-3, कर्नाटक में 2 और आंध्र प्रदेश, पंजाब और जम्मू में 1-1 केस सामने आ चुका है.

'डेल्टा प्लस वैरिएंट पर नियंत्रण पाया जा सकता है'
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक अगर डेल्टा प्लस के केस बढ़ रहे हैं तो इसे रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा अभी इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस पर नियंत्रण किया जा सकता है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने छुपाया मौत का आंकड़ा!
देश में कोरोना से मौतों को लेकर जानकारी छुपाने के आरोपों में कुछ दम दिखने लगा है. आजतक ने कई सरकारी दस्तावेज खंगाले और उन्हीं पन्नों में दर्ज मौत के नंबरों की पड़ताल की तो पता चला कि कम मौतें दिखाई गईं. अप्रैल-मई के बीच दिल्ली सरकार ने मौतों की तादाद 13,021 बताई लेकिन उन्हीं दो महीनों में श्मशान घाटों पर कोरोना के कारण जान गंवाने वालों के शवों के अंतिम संस्कार का आंकड़ा 19715 है.

राजस्थान में भी मौत के आंकड़े में घालमेल
राजस्थान में भी श्मशान घाटों में हुए अंतिम संस्कार, सरकारी दफ्तर में मृत्यु प्रमाण पत्र और सरकार के पन्नों में दर्ज कोरोना से मौत के आंकड़ों में फर्क है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अप्रैल-मई 2020 में 7263 लोगों की मृत्यु बताई. इन्हीं दो महीनों के बीच 2021 में जब महामारी चारों तरफ फैली तब मरने वालों का आंकड़ा 23,300 पहुंच जाता है, लेकिन सरकार ने मरने वालों की तादाद 2143 बताई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement