Advertisement

Corona Updates:दिल्ली समेत इन 10 राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मौतों के आंकड़े में भी लगातार इजाफा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 3,293  लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है. देश में अब कोरोना मृत्यु दर (Corona Death Rate) 1.12 प्रतिशत है.

Covid-19, Coronavirus in India Latest Health Ministry Updates Covid-19, Coronavirus in India Latest Health Ministry Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • भारत में कोरोना संक्रमण का बेकाबू कहर जारी
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए केस
  • अब तक 2,01,187 कोरोना मरीजों की गई जान

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई सप्ताह से दुनिया में रिकॉर्ड यानी सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस भारत में ही सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (बुधवार) को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,60,960 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 3,293  लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है.आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की कुल संख्या 2,01,187 हो गई है. देश में अब कोरोना मृत्यु दर (Corona Death Rate) 1.12 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1,48,17,371 कोरोना मरीज कोविड महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से स्वस्थ होने की (Recovery Rate) राष्ट्रीय दर लगातर घट रही है. देश में अब रिकवरी रेट 82.33 प्रतिशत हो गया है.

एक दिन में इन 10 राज्यों में सबसे अधिक मौतें

  • महाराष्ट्र- 895 मौतें  
  • दिल्ली- 381 मौतें
  • उत्तर प्रदेश- 264 मौतें
  • छत्तीसगढ़- 246 मौतें
  • कर्नाटक- 180 मौतें
  • गुजरात- 170 मौतें
  • झारखंड- 131 मौतें
  • राजस्थान- 121 मौतें
  • पंजाब- 100 मौतें

देश में अबतक हुई कुल 2,01,187 मौत में से 66,179 महाराष्ट्र में, 15,009 दिल्ली में, 14,807 लोगों की कर्नाटक में, 13,728 की तमिलनाडु में, 11,678 उत्तर प्रदेश में, 11,082 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 8,630 की पंजाब में, 7,800 लोगों की आंध्र प्रदेश में और 7,782 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है. 

Advertisement


इन 5 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (IMCR) के मुताबिक 27 अप्रैल तक 28,27,03,789 नमूनों की कोविड जांच की गई है. जिनमें से 17,23,912 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement