Advertisement

Coronavirus In India Updates: लगातार घट रहे केस, देश में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले, 2,713 लोगों की मौत

Corona Updates: दुनिया में कोरोना के मामले 17.25 करोड़ के पार जा चुके हैं. अब तक 37.8 लाख से ज्यादा लोगों की महामारी से जान जा चुकी है. 15.51 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

Corona Latest Updates Corona Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

देश में कोरोना के ग्राफ में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,713 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, नए मामले और मौत के आंकड़ों में गुरुवार को जारी संख्या के मुकाबले कमी आई है. गुरुवार यानी 03 जून को जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक 1,34,154 नए मामले और 2,887 मौतें दर्ज की गई थीं. इधर दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में बड़ी राहत देखी जा रही है. वहां 24 घंटे में 487 नए केस सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी आंकड़ों में कमी आती जा रही है.

Advertisement

भारत में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अब तक 3,40,702 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,07,071 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,65,97,655 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है.

दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले मौतें ज्यादा
राजधानी दिल्ली में अप्रैल ओर मई के महीने में कोरोना का भयंकर प्रकोप था. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक तीनों नगर निगम की ओर से 34,750 से ज्यादा डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए. जोकि पिछले साल के मुकाबले 250 प्रतिशत से अधिक है. वहीं पिछले साल अप्रैल और मई के महीने में ही दिल्ली नगर निगम ने 9,916 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए थे. इस साल अप्रैल के अंत में दूसरी लहर अपने चरम पर थी इसलिए इनमें से अधिकांश मृत्यु प्रमाण पत्र मई में जारी किए गए हैं.

Advertisement

7 मई की पीक के बाद घट रहे केस
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम हो रही है. दूसरी लहर के दौरान 7 मई को पीक के बाद नए केस लगातार घट रहे हैं और एक्टिव केस को लोड भी कम हो रहा है. देश में एक्टिव केस की संख्या 16,35,993 है, जो कुल मामलों का 6.02 फीसदी है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 10 दिनों से 10 फीसदी से नीचे रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 7.66 फीसदी है. हालांकि संक्रमण से मौत के मामले अब भी 3,000 के करीब दर्ज रहे हैं.

कोरोना अपडेट्स

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा केस
तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 25,317 नए केस आए हैं. उसके बाद केरल में 19,661, कर्नाटक में 16,387, महाराष्ट्र में 15,169 और आंध्र प्रदेश में 12,768 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 487 नए मामले केस सामने आए. जबकि 45 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.61% है. वहीं यूपी में  रिकवरी रेट 97.3% हो गया है. पॉजिटिविटी दर इस वक्त 3.4% हो गई है.

महाराष्ट्र में घट रहे केस
महाराष्ट्र में भी कोरोना केस घट रहे हैं. कल इनकी तादाद 15 हजार से कुछ ज्यादा रही. जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए. हालांकि अनलॉक को लेकर महाराष्ट्र में भ्रम के हालात हैं. कांग्रेस के मंत्री और सीएम अलग अलग बात बोल रहे हैं. आपदा मंत्री ने कहा कि पांच लेवल पर अनलॉक किया जाएगा. लेकिन इसके कुछ देर बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई छूट नहीं दी जा रही है. नए प्रस्ताव पर अभी विचार किया जा रहा है. 

Advertisement
कोरोना अपडेट्स

क्या भारत में होगी फाइजर दवा की एंट्री?
भारत सरकार फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन और मॉडर्ना जैसी बड़ी वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर्स के साथ टीका खरीदने और उसके देश में उत्पादन की कोशिश के लिए लगातार संपर्क में है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने स्पुतनिक-V वैक्सीन को जल्द भारत भेजने के लिए भी मदद मांगी है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक 624 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. IMA के मुताबिक, दिल्ली में सबसे ज्यादा 109, बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79 और राजस्थान में 43 डॉक्टरों की मौत हुई है.

दुनिया में 17.25 करोड़ केस
दुनिया में कोरोना के मामले 17.25 करोड़ के पार जा चुके हैं. अब तक 37.8 लाख से ज्यादा लोगों की महामारी से जान जा चुकी है. 15.51 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement