Advertisement

कोरोना: देश में 151 दिन में सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 34,457 नए मरीज, 375 मौतें

Covid-19 in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 375 कोविड मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,33,964 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है. 

Coronavirus in India latest Updates today 21 August 2021 Coronavirus in India latest Updates today 21 August 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • देश में बीते 24 घंटे में 34,457 नए कोरोना केस
  • बीते 24 घंटे में 375 कोरोना मरीजों की गई जान

Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना के 34,457 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,93,286 पहुंच गई है. जबकि कोविड महामारी से उबरने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 375 कोविड मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,33,964 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों के ठीक/रिकवर (Recover) होने की दर में इजाफा हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से आज (शनिवार) यानी 21 अगस्त की सुबह जारी कोरोना के ताजा आंकड़े...

  • पिछले बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 34,457
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 375 
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,15,97,982
  • कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,33,964 
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,61,340
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 84.58% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 58.69% केस हैं. 
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल-  20,224 केस
> महाराष्ट्र- 4,365 केस
> तमिलनाडु- 1,668 केस
> कर्नाटक- 1,453 केस
> आंध्र प्रदेश- 1,435  केस

Advertisement

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 105 कोरोना मरीजों की जान गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल में 99 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.54% है.

दिल्ली में 0.08% कोरोना पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं. शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से 11वीं बार ऐसा हुआ है, जब किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 14.11 लाख मरीज इस जानलेवा महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 459 एक्टिव केस हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement