Advertisement

कोरोना: रिकवरी की तुलना में बढ़ा पॉजिटिविटी रेट, 5 राज्यों से 84.02% नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,667 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 35,743 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Coronavirus Latest Updates Today 14 August 2021 Coronavirus Latest Updates Today 14 August 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • देश में रिकवरी रेट की तुलना में बढ़े नए मामले
  • 24 घंटे में 500 से कम कोरोना मरीजों की मौत

Covid-19 Latest Updates Today: भारत में अगस्त महीने में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना रिकवरी रेट (Recovery Rate) की तुलना में एक बार फिर नए मामलों (New Cases) की संख्या में इजाफा हुआ है. पांच राज्यों से सबसे अधिक कोविड-19 केस सामने आ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,667 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 35,743 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.05% है. केंद्र सरकार की ओर से आज (शनिवार) यानी 14 अगस्त की सुबह जारी कोरोना के ताजा आंकड़े...

Advertisement
  • पिछले बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 38,667
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 35,743
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 478 
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,13,38,088 
  • कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,30,732
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,87,673
  • देश में कोरोना के अब तक कुल मामले-  3,13,38,088
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53 करोड़ के पार
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की संख्या 53 करोड़ के पार पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग में 30,31,275 लोगों को पहली खुराक और 4,92,283 को दूसरी खुराक दी गई है. 

दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए जबकि बीते एक दिन में किसी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 14.11 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस जानलेवा महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 20,452 केस
> महाराष्ट्र- 6,686 केस
> तमिलनाडु- 1,933 केस
> आंध्र प्रदेश- 1,746  केस
> कर्नाटक- 1,669 केस

State wise Corona Cases in India (DIU report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पांच राज्यों से 84.02% नए केस सामने आए हैं. जिसमें 52.89% मामले अकेले केरल से हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 158 कोरोना मरीजों की जान गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल में 114 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.45% है.

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना एक्टिव केस शून्य
उत्तर प्रदेश में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 15 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. जनपद अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में आज कोविड का एक भी मरीज एक्टिव नहीं है. यूपी में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 446 है. अब तक 06 करोड़ 88 लाख 62 हजार 712 कोविड सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना की रिकवरी दर 98.6% और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% है.

Advertisement

इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना महामारी के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने वाले भारत बायोटेक को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल को मंजूरी मिल गई है. दावा किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए नाक से दी जानी वाली नेजल वैक्सीन मौजूदा टीकों की तुलना में ज्यादा कारगर और असरदार हो सकती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement