Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर पड़ी कमजोर! महाराष्ट्र में 850 मौतें, 42582 पॉजिटिव, दिल्ली-यूपी में भी थोड़ा सुधार

Coronavirus India Updates: कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है, जिससे महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. लेकिन अब नए आंकड़ों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिली है. पिछले पांच दिनों में राज्य में 50 हजार से कम नए मामले सामने आए.  

देश में कोरोना का कहर (सांकेतिक फ़ोटो) देश में कोरोना का कहर (सांकेतिक फ़ोटो)
  • दिल्‍ली में कोरोना से 308 और मरीजों की मौत
  • महाराष्ट्र में 850 मौतें और 42582 लोग पॉजिटिव
  • कर्नाटक में दसवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

देश में कोरोना के नए मामलों ने फिर साढ़े तीन लाख का आंकड़ा पार किया. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख 62 हज़ार 727 नए केस आए सामने आए और चार हज़ार 136 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना का सितम जारी है. लेकिन पहले की तुलना में दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है.

Advertisement

इस बीच वैक्सीन के मोर्चे पर एक अच्छी खबर सामने आई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रूस की वैक्सीन स्पुतनिक अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही जल्द ही इसका भारत में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. 

दिल्‍ली में 308 और मरीजों की मौत

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आये, जबकि 308 और मरीजों की मौत हो गई. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर कम होकर 14.24 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है. इन नये मामलों और मौतों से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,72,475 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 20,618 हो गई है.

महाराष्ट्र में 42,582 नए केस 

उधर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,582 नए केस सामने आए. साथ ही 54,535 रिकवरी और 850 मौतें दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 52,69,292 हो गए हैं और कुल रिकवरी 46,54,731 हैं. कुल मौतों की बात करें तो महाराष्ट्र में 78,857 लोगों की जान चुकी है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 5,33,294 हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है, जिससे महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. लेकिन अब नए आंकड़ों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिली है. पिछले लगातार पांच दिनों में राज्य में 50 हजार से कम नए मामले सामने आए.  

मुंबई में कोरोना के नए मामलों में गिरावट

मुंबई में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को मुंबई में 1946 नए केस सामने आए और 68 लोगों की मौत हुई. जबकि 24 घंटे में 2037 लोग ठीक भी हुए. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2104 नए केस मिले थे और 66 लोगों की मौत हुई थी. 

यूपी में भी कमजोर पड़ने लगी दूसरी लहर!

दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. उत्तर प्रदेश की स्थिति में भी सुधार आ रहा है. 30 अप्रैल को जहां प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 थी, वहीं गुरुवार को एक्टिव मामले घटकर 2,04,658 हो गए हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 17,775 नए केस सामने आए और 281 लोगों की जान चली गई. प्रदेश में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38,055 नए मामले सामने आए थे. 

Advertisement

उधर CM योगी ने कहा है कि हम प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं. प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने शुरू किए गए हैं. जिसमें से प्रधानमंत्री केयर फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, 20,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदेश के अंदर वितरित किए गए हैं. 

कर्नाटक में दसवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

कर्नाटक में कोरोना के आज 35,297 नए मामले सामने आए. 34,057 रिकवरी और 344 मौतें दर्ज़ की गई. यहां कोरोना के सक्रिय मामले 5,93,078 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं. कोरोना संकट की वजह से कर्नाटक सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है. सरकार का कहना है कि कोरोना की स्थिति पर निगरानी के बाद दसवीं की परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. दसवीं की बोर्ड परीक्षा को 21 जून से शुरू होने होना था. 

बेहतर हो रही रिकवरी दर

कोरान संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है. एक तरफ जहां देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ 9 राज्यों में अब कोरोना केस का ग्राफ भी नीचे जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 316 जिले ऐसे हैं जहां पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन ऐसे 187 जिले भी हैं जहां पर कोरोना के पिछले 2 हफ्ते के दौरान नए केसों में कमी देखने को मिली है. 

Advertisement

मनमाने तरीके एम्बुलेंस किराया लेने पर एक्शन 

कोरोना संकट के बीच मनमाने एम्बुलेंस किराया और अंतिम संस्कार के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पर नोएडा जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया है. सेक्टर 37 निवासी कर्नल सोहन सिंह ने जिला प्रशासन से अवैध वसूली की शिकायत की थी. कर्नल की कोरोना संक्रिमत पत्नी के शव को श्मशान घाट ले जाने के नाम पर एम्बुलेंस चालक ने 17000 रुपये वसूले थे. यही नहीं अंतिम संस्कार के नाम पर अलग से 7000 रुपये वसूला था. 

घटना संज्ञान में आने के बाद जिला अधिकारी ने एम्बुलेंस संचालक के खिलाफ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच सौंपी. जांच के बाद एम्बुलेंस संचालक के खिलाफ जिला प्रशासन ने थानां सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement