Advertisement

देश में कोरोना के 30 हजार से कम नए केस, लेकिन थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 24 घंटे में 414 की गई जान

Corona Cases Latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख 90 लाख से अधिक कोरोना मरीज (Covid-19) महामारी से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. 

Covid-19 Latest Update 11 December 2020 Covid-19 Latest Update 11 December 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी
  • कोरोना मरीजों का ग्राफ घटा, नए मामलों में कमी
  • देश में 92 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी इस महामारी (Covid-19) से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है. कोविड-19 की चपेट में आकर देश में अब तक 1,42,186  मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में अब कोरोना (Covid-19) के कुल एक्टिव मामले की संख्या 3.63 लाख है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख 90 लाख से अधिक कोरोना मरीज (Covid-19) महामारी से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,398 नए केस सामने आए हैं. जबकि 414 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 37,528 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या  97,96,770
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा   1,42,186 
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या    92,90,834 
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या    3,63,749

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के कुल मामले 6 लाख के पार हो गए हैं. हालांकि, 95 फीसदी के पार रिकवरी रेट पहुंच गया है. जबकि संक्रमण की दर 3 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 1575 केस सामने आए हैं. अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है. फिलहाल दिल्ली में 6430 कंटेनमेंट जोन हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में मौतों का आंकड़ा 3050 के पार 
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,52,638 हो गई है. राज्य में अब तक 3054 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. लोगों की मौत हुई है. जबकि2,30,238 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो गए हैं. राज्य में फिलहाल 19,346 एक्टिव केस हैं.


उत्तराखंड में 80 हजार से अधिक कोरोना मरीज
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,476 पहुंच गई है. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,332 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement