देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 400 से नीचे आया, जानिए किस राज्य में क्या है ग्राफ

दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या में 6.9% की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण के सिर्फ 2,706 नए मामले सामने आए जबकि 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है.

Advertisement
Coronavirus, Covid-19 Latest Data update 4 December 2020 Coronavirus, Covid-19 Latest Data update 4 December 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • देश में कोरोना रिकवरी रेट 94% से अधिक
  • भारत में अब तक 1,40,573 मरीजों की मौत
  • दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 96.44 लाख पहुंच गया है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि कुल संक्रमितों में से 91 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. जिसके साथ राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख से कम एक्टिव केस हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के ग्राफ में तेजी से कमी आई है. कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी पहुंचने से मरीजों की संख्या घटी है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 400 से कम कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नए केस सामने आए हैं. जबकि 391 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 39,109 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 96,77,203
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,40,573
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 91,39,901
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,96,729


दिल्ली में घटा कोरोना मरीजों का ग्राफ
दिल्ली में 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच एक्टिव मामले 38,734 से घटकर 26,678 हुए हैं. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या में 6.9% की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण के सिर्फ 2,706 नए मामले सामने आए जबकि 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. 21 अक्टूबर के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम रही है. दिल्ली में अब 25 हजार से कम एक्टिव केस हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,757 नए मामले सामने आने के साथ मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,52,266 हो गया है. जबकि मृतकों की संख्या 47,734 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अब तक 17,23,370 मरीज ठीक हो चुके हैं.


हरियाणा में अब तक 2,588 कोरोना मरीजों की गई जान
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,43,896 पहुंच गई है.जबकि मृतकों की संख्या 2,588 हो गई है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 93.65 प्रतिशत है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है. 

बिहार में  97.20 रिकवरी रेट
बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1295 तक पहुंच गई. वहीं, राज्य में अब तक इस रोग की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,39,126 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को पिछले 24 घंटे में 1,25,904 नमूनों की जांच की गई. बिहार में अबतक 1,54,28,602 नमूनों की जांच की गई है. जिनमें संक्रमित पाए गए 2,32,438 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.20 प्रतिशत है.


यूपी में अब तक  7924 कोरोना मरीजों की मौत 
उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7924 हो गई है. राज्य में इस वक्त कोविड-19 से उबरने का प्रतिशत 94.58 है. राज्य में अब तक दो करोड़ तीन लाख आठ हजार 636 नमूनों की जांच हो चुकी है. 

Advertisement


मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1455 नए मामले, 11 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में अब तक 2,14,505 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 3,337 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जबकि प्रदेश में अब तक 1,97,777 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं.


गुजरात में कोरोना की स्थिति
गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,18,788 हो गए हैं. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 4081 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत में आज रात्रि कर्फ़्यू खत्म हो रहा था. जिसे नोटिफिकेशन के जरिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, कब तक के लिए बढ़ाया गया है ये जानकारी नहीं दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement