Advertisement

Corona Virus Updates: काबू में कोरोना, दिल्ली में 10 महीने में सबसे कम मौतें, जानें देश का हाल

दिल्ली में सितंबर और अक्टूबर, दोनों महीनों में कोरोना के लगभग एक-एक लाख नए मामले सामने आए. वहीं, नवंबर में यह आंकड़ा 1.8 लाख तक पहुंच गया. हालांकि, दिसंबर से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई.

Corona Cases Updates Corona Cases Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 119 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत रही, जबकि बीमारी से 2 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से हुईं इन 2 मौतों के साथ दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,879 हो गई. बता दें कि दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के 96 मामले सामने आए थे, जो रोजाना के आंकड़ों के हिसाब से पिछले 9 महीनों में सबसे कम मामले थे. 

Advertisement

शुक्रवार को कोरोना से 2 मौतें हुईं, जबकि 2 फरवरी को भी इतनी ही मौतें हुई थीं, जो पिछले 10 महीनों में सबसे कम है. साथ ही इस हफ्ते में यह तीसरी बार है जब दिल्ली में एक दिन में दो लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी में 54,247 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें 119 नए मामले सामने आए. दिल्ली में संक्रमण दर 0.22 फीसदी है. रविवार को कुल जांचों में 34,102 आरटी-पीसीआर जांच और 20,145 तीव्र एंटीजन जांच शामिल हैं. वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,36,035 हो गए और मरने वालों की संख्या 10,879 हो गई. रविवार को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,112 है.

दिल्ली में सितंबर और अक्टूबर, दोनों महीनों में कोरोना के लगभग एक-एक लाख नए मामले सामने आए. वहीं, नवंबर में यह आंकड़ा 1.8 लाख तक पहुंच गया. हालांकि, दिसंबर से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई. 2020 के आखिरी महीने में 54,995 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि जनवरी में कुल 9,727 नए मामले सामने आए. बता दें कि कोरोना के नए मामलों और सकारात्मकता दर में भारी गिरावट आई, लेकिन इस दौरान मृत्यु दर चिंता का कारण रही.

Advertisement

जनवरी में 317 मौतों के साथ औसतन हर दिन 10.2 मौतें हुईं, जो कि अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम रही. दिल्ली में मई के महीने में 414 मौतें हुईं, हर दिन औसतन 13.3 मौतें हुईं. वहीं, फरवरी के पहले 7 दिनों में, दिल्ली में कुल 26 मौतें हुई हैं, या औसतन प्रति दिन 3.7 मौतें हुई हैं.

दिल्ली के साथ पूरे देश में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है. यहां साप्ताहिक मृत्यु संख्या 700 से नीचे आ गई. मौत के मामले में 100 से कम का दैनिक औसत अप्रैल के बाद दूसरी बार है. जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी कोरोना से होने वाली मौत का औसत 100 से कम रहा था. 

देश में फरवरी के पहले सप्ताह में 680 मौतें दर्ज की गईं, पिछले साल 28 अप्रैल से 3 मई के बीच 511 मौतें हुईं थीं. इस लिहाज से फरवरी का आंकड़ा 3 मई के बाद के साप्ताहिक आंकड़ों में सबसे कम है. फरवरी के पहले सप्ताह में रोजाना तौर पर औसतन 97 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,831 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,38,194 हो गई है. वहीं, 84 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,080 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,48,609 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,34,505 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement