Advertisement

Corona Cases Updates: केरल में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, देशभर में 24 घंटे में 43,393 नए मरीज

Coronavirus latest updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 911 मरीजों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 439 मौतें और केरल में 142 मौतें दर्ज की गईं.

Corona Cases in 5 States record 73 percent of total numbers Corona Cases in 5 States record 73 percent of total numbers
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

Coronavirus latest updates: देश में कोरोना के 43,393 नए मामले सामने आए हैं और 911 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसमें से 5 राज्यों से ही 31,692 मामले सामने आए हैं, यानी कुल मामलों में सिर्फ 5 राज्यों से ही 73.03 फिसदी से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इन राज्यों में सबसे ऊपर केरल का नाम है जहां 31.74 फीसदी यानी 13,772 नए कोरोना मरीज मिले हैं. केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और असम का नाम सबसे ज्यादा नए कोरोना मामलों वाले राज्यों में शामिल है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 911 मरीजों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 439 मौतें और केरल में 142 मौतें दर्ज की गईं. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो देश में 44,459 कोरोना मरीज ठीक हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,98,88,284 हो गई है.

कोरोना अपडेट्स

सबसे ज्यादा नए केस वाले 5 राज्य
> केरल- 13,772 
> महाराष्ट्र- 9,083 
> तमिलनाडु- 3,211 
> आंध्र प्रदेश- 2,982 
> असम- 2,644

वर्तमान में भारत में रिकवरी रेट 97.19 फीसदी है. भारत में वर्तमान में कोरोना के 4,58,727 मामले सक्रिय हैं. पिछले 24 घंटे में कुल सक्रिय मामलों में 1,977 मरीजों की संख्या कम हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में 40,23,173 लोगों को टीके लगाए गए. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 36,89,91,222 टिके लगाए जा चुके हैं.

Advertisement
कोरोना अपडेट्स

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े...
> देश में कुल कोरोना मामले- 3,07,52,950
> कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,98,88,284
> कुल एक्टिव केस- 4,58,727
> कुल मौतें- 4,05,939
> कितने लोगों को लगा टीका- 36,89,91,222

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा

पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़े मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 80 प्रतिशत मामले 90 जिलों से आ रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर के राज्यों की संख्या 14 है. इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा समेत कई और राज्य शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement